सीने पे केले के छिलकों को लपेटे Uorfi Javed हुई फिरसे ट्रोल, नहीं पसंद आया लोगों को एक्ट्रेस का ऑर्गेनिक टॉप!
गजब है उर्फी जावेद का फैशन!

अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) को लोग हर बार उसके कपड़ों के लिए ट्रोल करते नजर आते है। उर्फी जावेद को इंडस्ट्री की वह सेलेब कहा जाता है, जो बिना किसी से डरे अपने कपड़ों पर कई तरह के प्रयोग करते हुए अपने आउटफिट बनाती है। अपने इस अजीबोगरीब फैशन की वजह से उर्फी को कई बार लोगों के गुस्से का सामना पड़ता है तो कई बार उसे पुलिस स्टेशन के चक्कर भी काटने पड़ जाते है। वही इस बार फिरसे उर्फी जावेद को लोगों के गुस्से का सामना पड़ रहा है और इसका कारण है उसका नया आउटफिट। उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपना नया आउटफिट पहने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे वह केले के छिलके से बना टॉप पहने नजर आ रही है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद टीवी इंडस्ट्री की वह अदाकारा है, जो अपने अजीबोगरीब फैशन के साथ साथ अपने बेबाक और निडर अंदाज के लिए भी काफी मशहूर है। हमेशा अपने फैशन के साथ उर्फी कई तरह के प्रयोग करती नजर आती है। कुछ समय पहले ही उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे आप देख सकते है की, उर्फी केला खा रही है। इसके साथ ही इस बार उर्फी ने केले के छिलकों से बना हुआ टॉप पहना है। टॉप क्या, उर्फी ने जमीन पर लेते हुए सिर्फ केले के छिलकों को अपने साइन पर चिपकाया है और इसके साथ ही ब्ल्यू कलर की पैंट पहने उर्फी केला खाते हुए नजर आ रही है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Glam Up Your Hair With These Chic Hairstyles From Uorfi Javed This Festive Season
View this post on Instagram
यह रिश्ता क्या कहलाता है, Bigg Boss जैसे शोज में नजर आई उर्फी को उसके अतरंगी फैशन की वजह से जाना जाता है। इस बार तो उर्फी ने हद ही पार कर दी है। फैशन की हदें पार करते हुए इस बार उर्फी ने ये केले के छिलकों से बना ऑर्गेनिक टॉप पहना, जो की लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। नेटिजेन्स ने उर्फी को उसके इस आउटफिट पर काफी ट्रोल किया। कई लोगों ने उर्फी के इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जताई। एक ने कहा की, “तुम्हे और कुछ नहीं मिला?” तो दूसरे ने लिखा की, “कोई मतलब है इसका? कुछ भी। फैशनिस्टा कहलाना है तो कुछ ऐसा बनाओ जो लोग पहन सकते है।” एक ने लिखा है की, “इसके कपड़ों को देख हसी आती है, इसीलिए इसको फॉलो कर रहा हूँ!” इस तरीके से उर्फी जावेद के फैशन को लोग नापसंद करते हुए ट्रोल कर रहे है।
और पढ़े: जन्मदिन पर Hera Pheri की बाबू भैय्या बनी Uorfi Javed, बॉलीवुड थीम बर्थडे पार्टी में जमकर किए मजे!
View this post on Instagram
उर्फी जावेद को कई बार लोग ख़राब चीजों का रीसायकल कर के इस्तेमाल करने वाली एक्ट्रेस भी कहते है। कई बार उर्फी अपने फैशन से लोगों को चौंका भी देती है। कई बार लोगों को उर्फी के कई आउटफिट्स पसंद भी आते है। वही इस बार एक्ट्रेस का ये ऑर्गेनिक केले के छिलकों से बना टॉप बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
First Published: October 18, 2023 3:15 PMRaj Kundra And Uorfi Javed Come Mask Up For A New Video. Nazar Na Lage Iss Dosti Ko!