Mission Raniganj Twitter Reactions: फिल्म की कहानी नहीं, Akshay Kumar के अभिनय से प्रभावित हुए लोग!
पैसा वसूल फिल्म!

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर साल अपने दर्शकों के लिए कई सारी मनोरंजक फिल्में लेकर आते है। इस साल भी सेल्फी (Selfiee), OMG 2 के बाद अब अक्षय कुमार फिरसे अपने फैन्स के लिए बेहद लाजवाब फिल्म लेकर आए है। आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) रिलीज हुई है, और ये फिल्म देखने के बाद सिर्फ खिलाड़ी के फैन्स ही नहीं बल्कि इतर दर्शक भी एक्टर के अभिनय से काफी प्रभावित हुए है। फिल्म देखने के बाद सिनेमाघरों से बाहर निकलने वाले लोग अक्षय कुमार की तारीफ़ करते नहीं थक रहे है। टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) दिग्दर्शित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आई है।
View this post on Instagram
फिल्म मिशन रानीगंज की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है। 1989 में रानीगंज में हुए कोयला खदान ढही के दौरान जसवंत सिंह गिल ने खदान में काम करने वाले 65 फसें कामगारों को किस तरह से बचाया था, इसी कहानी पर यह फिल्म आधारित है। लोगों को फिल्म की कहानी से ज्यादा अक्षय कुमार का अभिनय इतना भा गया की, कई सिनेमाघरों में सिटी और तालियों की गूंज सुनाई दी। ट्विटर पर भी नेटिजेन्स ने काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं दी है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Mission Raniganj Trailer: Akshay Kumar Orchestrates Intense Rescue Mission, Parineeti Chopra Is Supportive Wife
एक ट्विटर यूजर ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को ‘बेहतरीन फिल्म’ कहते हुए अपना प्यार भेजा है। एक ट्विटर यूजर ने मिशन रानीगंज के अक्षय कुमार के अभिनय को ‘अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस’ कहा है।
completely blown away with award wining performance by every characters in this #MissionRaniganj. pic.twitter.com/XAJN0fopWI
— Malavika Mohanan (@Maalu7here) October 6, 2023
एक यूजर लिखता है की, अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ दिलों पर राज कर रही है। लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहतरीन है।
#MissionRaniganj Is ruling hearts.
What a fabulous public response.
Great Movie.pic.twitter.com/vGi792Xyfs— Vinay Prabhakar (@akkivinaya) October 6, 2023
इसके साथ ही एक पैरोडी पेज ने थिएटर से मिशन रानीगंज देख कर बाहर आए एक अंकल ने फिल्म के बारे में दी प्रतिक्रिया भी शेयर की है। इस वीडियो में अंकल फिल्म की काफी तारीफ करते नजर आए। उन्होंने लोगों को यह फिल्म देखने की अपील भी की है।
Positive reviews for mission Raniganj🔥❤️pic.twitter.com/VwW2X2A0zT
— Narendra Modi (Parody) (@NarendramodiPa) October 6, 2023
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है की, फिल्म के ख़तम होने पर फिल्म देखने वाले दर्शकों की आँखों में आंसू नजर आए। यह एक बेहतरीन फिल्म मानी जा रही है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के बाद लोग खड़े होकर तालिया बजाते दिखाई दिए।
The public started crying at the end of the movie. It’s such a great movie. People were standing up and clapping in the theater. It’s a great movie. #MissionRaniganj #AkshayKumar Love you Akshay Kumar sir pic.twitter.com/kGLRkyZJ53
— 𝐃𝙴𝚅 ࿐ (@Devendr47974332) October 6, 2023
एक यूजर ने थिएटर का वीडियो डालते हुए मिशन रानीगंज को दर्शकों से मिले भारी प्यार को जाहिर किया।
एक खिलाडी सब पे भारी 😎🔥
#LucknowAkkians FDFS celebration #missionraniganj
We all watched it with great enjoyment and everyone praised Akshay, what Akshay can do, no one can do it. 😍@akshaykumar sir We Love you ❤️ pic.twitter.com/YRPMokxwE9— Lucknow Akshay Kumar Fans (@Lucknow_akkians) October 6, 2023
और पढ़े: Manish Malhotra Shares The Making Of Parineeti Chopra’s Gorgeous Wedding Lehenga And We Love The Details
एक ट्विटर यूजर ने कहा की, उन्हें अक्षय कुमार की एक्शन और कॉमेडी फिल्में काफी पसंद है, लेकिन एक्टर का स्क्रीन पर दिखाई देना भी उनके लिए सपने जैसा है।
Although We Demand for Action & comedy films……But your Screen Presence is enough for us…We Enjoy your Presence ❤️🙏💥.@akshaykumar X #MissionRaniganj #MissionRaniganjReview pic.twitter.com/6ToN2M8C8L
— Atul Singh Shanu 🔥 (@Mafiya_Singh11) October 6, 2023
वही कूल मिलाकर अब हम देख सकते है की अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज को लोग काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के साथ ही रवि किशन, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा जैसे कई लाजवाब कलाकार दिखाई दिए है। अब देखना यह है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।
First Published: October 06, 2023 5:22 PM5 Eye Makeup Tips For Hooded Eyes To Steal From Mission Raniganj Star Parineeti Chopra