स्कूल टीचर ने कुछ इस अंदाज में छात्रों को सिखाया अच्छे और बुरे स्पर्श का पाठ, पैरेंट्स को इससे लेनी चाहिए प्रेरणा!

स्कूल टीचर ने कुछ इस अंदाज में छात्रों को सिखाया अच्छे और बुरे स्पर्श का पाठ, पैरेंट्स को इससे लेनी चाहिए प्रेरणा!

आज के दिन पाठशालाओं और महाविद्यालयों में बच्चों को यौन शिक्षा यानी सेक्स एजुकेशन (Sex Education) देना बेहद जरुरी हो गया है। लेकिन इसके साथ एक और शिक्षा है, जिसे स्कूलों में बच्चों को सिखाया जाना महत्वपूर्ण है। ये शिक्षा है अच्छे और बुरे स्पर्श (Good Touch Bad Touch) की! बचपन में कई स्कूलों में अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताया जाता है। सिर्फ स्कूल में ही नहीं बल्कि कई घरों में भी पैरेंट्स अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाते है। वही फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमे एक स्कूल टीचर गुड टच और बैड टच के बारे में अपने क्लास की बच्चियों को अलग ढंग से शिक्षा दे रही है। ये वीडियो देख नेटिजेन्स टीचर की तारीफ करने से नहीं थक रहे है।

Teacher-teaching-lesson-good-touch-bad-touch-students-netizens-praise-viral-video

कुछ समय पहले ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूल की टीचर जो की महिला है, अपने क्लास की बच्चियों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में अलग अंदाज में सीख देती नजर आ रही है। रोशन राय नामक एक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है की, ये टीचर छात्रों को सरल भाषा और उदहारण दे कर अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर समझा रही है। वीडियो में ये टीचर बच्चियों को उनके शरीर पर छू कर, उन्हें थपथपा कर, उन्हें कही भी हाथ लगा कर बुरे स्पर्श के बारे में पथ पढ़ा रही है। वही छात्रों को भी टीचर ने सिखाए इस पाठ पर अपना रिएक्शन देते हुए देखा जा सकता है। इस टीचर का दृष्टिकोण ना केवल जानकारी देने वाला है, बल्कि काफी महत्वपूर्ण भी है। यह शिक्षा बच्चों को कभी भी अनुचित स्पर्श का अनुभव होने पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित करती है।

और पढ़े: Ex-WFI Chief Brij Bhushan Says, “Touching Without Sexual Intent Not Harassment”. Can He Please Shut Up?

आजकल के जमाने में महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के साथ ही बालिकाओं पर भी होने वाले कुकर्म की वजह से कई घरों में बेटियों पर कई तरह के बंधन लगा दिए जाते है। कई बार इशारों से या छू कर छोटी छोटी बच्चियों का उत्पीड़न किया जाता है। कई बार तो अपने ही छोटे बच्चों को यहां वहां छू कर उनका उत्पीड़न कर देते है। इस मामले में कई बार तो नाबालिग या छोटी बच्चियों को पता भी नहीं होता की उनके साथ क्या हो रहा है। लेकिन ये टीचर जिस तरीके से अपनी छात्राओं को अच्छे और बुरे स्पर्श का ज्ञान दे रही है, अगर इस तरह बाकि के स्कूल भी अपने छात्रों को शिक्षा दे तो बच्चें भी अनुचित स्पर्श के बारे में पहले से ही वाकिफ रहेंगे। इस वीडियो पर भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी कमेंट कर अपना समर्थन दर्शाया है। वही कई लोग भी कमेंट कर तारीफ करते नजर आ रहे है।

 

और पढ़े: Flying Kiss Row Twitter Reactions: लोकसभा में हुए Rahul Gandhi, Smriti Irani फ्लाइंग किस मामले में भड़क उठे नेटिजेन्स!

इस तरह से स्कूल में छात्रों को अनुचित स्पर्श के बारे में पाठ सिखाने के समर्थन में कई लोग सामने आए। इस स्कूल टीचर की इंटरनेट पर काफी प्रशंसा भी हो रही है। घरों में भी पैरेंट्स को इस टीचर से प्रेरणा लेनी चाहिए और बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श का पाठ पढ़ाना चाहिए।

Manipur Violence: Supreme Court Constitutes All-Women Committee Of Former Judges To Supervise Probe, Relief Work

First Published: August 10, 2023 3:04 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!