स्कूल टीचर ने कुछ इस अंदाज में छात्रों को सिखाया अच्छे और बुरे स्पर्श का पाठ, पैरेंट्स को इससे लेनी चाहिए प्रेरणा!

आज के दिन पाठशालाओं और महाविद्यालयों में बच्चों को यौन शिक्षा यानी सेक्स एजुकेशन (Sex Education) देना बेहद जरुरी हो गया है। लेकिन इसके साथ एक और शिक्षा है, जिसे स्कूलों में बच्चों को सिखाया जाना महत्वपूर्ण है। ये शिक्षा है अच्छे और बुरे स्पर्श (Good Touch Bad Touch) की! बचपन में कई स्कूलों में अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताया जाता है। सिर्फ स्कूल में ही नहीं बल्कि कई घरों में भी पैरेंट्स अपने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाते है। वही फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा, जिसमे एक स्कूल टीचर गुड टच और बैड टच के बारे में अपने क्लास की बच्चियों को अलग ढंग से शिक्षा दे रही है। ये वीडियो देख नेटिजेन्स टीचर की तारीफ करने से नहीं थक रहे है।
कुछ समय पहले ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूल की टीचर जो की महिला है, अपने क्लास की बच्चियों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में अलग अंदाज में सीख देती नजर आ रही है। रोशन राय नामक एक एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है की, ये टीचर छात्रों को सरल भाषा और उदहारण दे कर अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर समझा रही है। वीडियो में ये टीचर बच्चियों को उनके शरीर पर छू कर, उन्हें थपथपा कर, उन्हें कही भी हाथ लगा कर बुरे स्पर्श के बारे में पथ पढ़ा रही है। वही छात्रों को भी टीचर ने सिखाए इस पाठ पर अपना रिएक्शन देते हुए देखा जा सकता है। इस टीचर का दृष्टिकोण ना केवल जानकारी देने वाला है, बल्कि काफी महत्वपूर्ण भी है। यह शिक्षा बच्चों को कभी भी अनुचित स्पर्श का अनुभव होने पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रोत्साहित करती है।
This teacher deserves to get famous 👏
This should be replicated in all schools across India.
Share it as much as you can. pic.twitter.com/n5dx90aQm0
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) August 8, 2023
और पढ़े: Ex-WFI Chief Brij Bhushan Says, “Touching Without Sexual Intent Not Harassment”. Can He Please Shut Up?
आजकल के जमाने में महिलाओं और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के साथ ही बालिकाओं पर भी होने वाले कुकर्म की वजह से कई घरों में बेटियों पर कई तरह के बंधन लगा दिए जाते है। कई बार इशारों से या छू कर छोटी छोटी बच्चियों का उत्पीड़न किया जाता है। कई बार तो अपने ही छोटे बच्चों को यहां वहां छू कर उनका उत्पीड़न कर देते है। इस मामले में कई बार तो नाबालिग या छोटी बच्चियों को पता भी नहीं होता की उनके साथ क्या हो रहा है। लेकिन ये टीचर जिस तरीके से अपनी छात्राओं को अच्छे और बुरे स्पर्श का ज्ञान दे रही है, अगर इस तरह बाकि के स्कूल भी अपने छात्रों को शिक्षा दे तो बच्चें भी अनुचित स्पर्श के बारे में पहले से ही वाकिफ रहेंगे। इस वीडियो पर भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने भी कमेंट कर अपना समर्थन दर्शाया है। वही कई लोग भी कमेंट कर तारीफ करते नजर आ रहे है।
👏🏼👏🏼
— Gutta Jwala 💙 (@Guttajwala) August 8, 2023
Such a great initiative!! 👏🏻
— Nishtha Satyam (@SatyamNishtha) August 9, 2023
No words.
Just 🙏🙏— Pichaa Paati (@Pichaa_paati) August 9, 2023
Great work.
I wish this is taught across all schools of our country.— Dr. Devashish Palkar (@psychidiaries) August 8, 2023
Appreciated .🌻🫡🫡
— Ruchi ¥$_ ₿🇮🇳 (@Ruch_9) August 9, 2023
Superb Initiative 👏🏻
— binita kumari ( fan account) ✨🦋🍀 (@psrx) August 9, 2023
और पढ़े: Flying Kiss Row Twitter Reactions: लोकसभा में हुए Rahul Gandhi, Smriti Irani फ्लाइंग किस मामले में भड़क उठे नेटिजेन्स!
I applaud this teacher so much because schools should not be made merely for academics. The kids are so much invested also. Keep up the good work❤️❤️❤️❤️
— Kane DSZ🇮🇳🇨🇦 (@DeepTakkar3) August 8, 2023
इस तरह से स्कूल में छात्रों को अनुचित स्पर्श के बारे में पाठ सिखाने के समर्थन में कई लोग सामने आए। इस स्कूल टीचर की इंटरनेट पर काफी प्रशंसा भी हो रही है। घरों में भी पैरेंट्स को इस टीचर से प्रेरणा लेनी चाहिए और बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श का पाठ पढ़ाना चाहिए।
First Published: August 10, 2023 3:04 PM