मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक ऐसी अदाकारा है, जिसकी खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में होते है। दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय के साथ साथ अपने प्यारे स्वाभाव और व्यक्तिमत्व से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। वही आज सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी (Renee Sen) का जन्मदिन है, और अपनी बेटी के इस खास दिन पर एक्ट्रेस भी बेहद खुश है। सुष्मिता की बेटी रिनी आज अपना 24वा जन्मदिन मन रही है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर की है। इसके साथ ही सुष्मिता सेन ने अपनी लाड़ली बेटी के जन्मदिन के मौके पर उसके साथ कई तस्वीरें भी शेयर की है।
सुष्मिता सेन ने आज की सुबह अपने इंस्टाग्राम पर बेटी रिनी के जन्मदिन के मौके पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर की है। अपनी लाड़ली बेटी रिनी के 24वे जन्मदिन पर उसे बधाइयाँ देते हुए कुछ बेहद प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है। साथ ही बेहद प्यारा सा मैसेज भी लिख कर अपनी लाड़ली का जन्मदिन और खास किया है। सुष्मिता अपनी बेटी रिनी को अपना पहला प्यार कहते हुए उसे जन्मदिन की बधाइयाँ दे रही है। एक्ट्रेस कहती है की, उसकी बेटी आज उतनी बड़ी हुई है, जितनी सुष्मिता सेन थी, जब उसने उसे गोद लिया था। वह अपनी बेटी को बेहद प्यार और विश्वास के साथ बड़ी होते हुए देख रही है। रिनी अपनी माँ सुष्मिता सेन को हमेशा खुद की किस्मत कहती नजर आती है। सुष्मिता अपनी बेटी को दुनिया सारी खुशिया देना चाहती है और उससे बेहद प्यार भी करती है।
और पढ़े: Taali में Sushmita Sen की बेटी Renee ने गाया महामृत्युंजय मंत्र; एक्ट्रेस ने कहा, “थैंक यू शोना!”
सुष्मिता सेन ने साल 2000 में अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लिया था, जब वह सिर्फ 24 साल की थी। इसके बाद साल 2010 में एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी बेटी अलिशा को गोद लिया था। हाल ही में वेब सीरीज ताली (Taali) में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय से लोगों की तारीफें बटोरी है। वही एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रिनी ने भी इस वेब सीरीज के एक गाने में अपनी आवाज दी है। सुष्मिता सेन ने खुद इस बारे में पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को बेटी के इस कामयाबी पर बधाई दी थी। रिनी सेन ने ताली में महामृत्युंजय मंत्र गया है, जिसे सुनने के बाद आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
और पढ़े: Taali की Sushmita Sen बेटी Alisah के लिए हुई भावूक, जन्मदिन पर शेयर किया यादों भरा प्यारा वीडियो!
अपनी पहली लाड़ली बेटी रिनी के जन्मदिन पर सुष्मिता सेन काफी खुश है। अपनी दोनों बेटियों और फॅमिली के साथ सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी बेटी रिनी को जन्मदिन के लिए ढेर सारा प्यार दिया है। सुष्मिता सेन के काम की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस वेब सीरीज ताली में नजर आई थी। जल्द ही सुष्मिता सेन मशहूर वेब सीरीज आर्या 3 में नजर आने वाली है।