मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को आज पूरी दुनिया पहचानती है। अपनी सुंदरता, अभिनय और काबिलियत के दम पर सुष्मिता ने आज तक का अपना ये सफल मुकाम हासिल किया है। वही एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद दो बच्चियों को गोद लिया और उनकी माँ बन गई। सुष्मिता सेन के इसी स्वाभाव की वजह से वह आज लोगों के दिलों पर राज करती है। वही एक्ट्रेस ने आज अपनी छोटी बेटी अलीशा के जन्मदिन के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा यादों भरा वीडियो शेयर किया है। अपनी सबसे लाड़ली बेटी अलीशा (Alisah) के जन्मदिन के मौके पर सुष्मिता सेन काफी खुश है और माँ होने के साथ साथ बेटियों के लिए अपना प्यार जाताना कभी नहीं भूलती।
आज 28 अगस्त के दिन सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा 14 साल की हो गई है। बेटी अलीशा के जन्मदिन पर सुष्मिता काफी खुश है और अपनी लाड़ली के लिए प्यार जताते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। कुछ पुरानी और नई तस्वीरों का एक प्यारा सा वीडियो बना कर सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख कर उसके फैन्स का दिल भी भर आया है। इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के साथ खींची कई तस्वीरें शामिल की है, जिमे उनके परिवार वाले, बड़ी बेटी रिनी और भी कई करीबी लोग नजर आ रहे है। बेटी अलीशा के लिए सुष्मिता सेन का ये माँ का प्यार हमेशा से दिखाई देता है। अपनी बेटी को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए एक्ट्रेस लिखती है की, वह उसके जीवन का प्यार है। इसके साथ ही सुष्मिता यह भी कहती है की, भगवान ने उसकी बेटी को खास तरीके से बनाया है और यही बात उसकी माँ होने का सौभाग्य एक्ट्रेस को देता है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को अपनी बेटी पर काफी नाज भी है।
और पढ़े: पढ़ाई के लिए विदेश जा रही हैं Sushmita Sen की बेटी Alisah, एक्ट्रेस ने शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो!
साल 2000 में बड़ी बेटी रिनी को गोद लिया, जिसके 10 सालों बाद एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी अलीशा को भी गोद लिया और अपनी बेटियों को माँ का प्यार दिया। सुष्मिता सेन के इस बड़े कदम के लिए उसके परिवारवालों ने, खास कर के माँ और पिता ने उसका काफी साथ दिया। सुष्मिता लोगों के दिलों पर छा गई। आपको बता दे की, कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया था, जहां उसने अपने फैन्स को ये खुशखबरी भी दी थी की, उसकी लाड़ली जल्द ही विदेश में पढाई करने के लिए जाने वाली है।
और पढ़े: Taali में Sushmita Sen की बेटी Renee ने गाया महामृत्युंजय मंत्र; एक्ट्रेस ने कहा, “थैंक यू शोना!”
हाल ही में वेब सीरीज ताली (Taali) में सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर फिरसे एक बार छाप छोड़ी है। एक्ट्रेस जल्द ही अपनी मशहूर वेब सीरीज आर्या 3 में दिखाई देने वाली है। सुष्मिता की बेटी अलीशा को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।