Taali में Sushmita Sen की बेटी Renee ने गाया महामृत्युंजय मंत्र; एक्ट्रेस ने कहा, “थैंक यू शोना!”

Sushmita-Sen-Reveals-daughter-renee-sang-Mahamrityunjaya-Mantra-Taali

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हर वक्त खबरों में छाई रहती है। कभी अपने रिश्ते को लेकर, तो कभी अपनी आने वाली फिल्में और सीरीज को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहती है। जल्द ही सुष्मिता सेन हिंदी ड्रामा सीरीज ताली (Taali) में दिखाई देने वाली है। एक्ट्रेस के इस सीरीज की काफी चर्चाएं हो रही है, क्यों की इस सीरीज का विषय ट्रांसजेंडर महिला गौरी सावंत पर आधारित है। इसमें सुष्मिता इसी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के किरदार में नजर आने वाली है। इस सीरीज में और एक गौर करने की बात यह है की, सुष्मिता की बेटी रिनी (Renee Sen) ने इस सीरीज में अपनी आवाज दी है। कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया है की, उसकी बेटी रिनी ने ताली में महामृत्युंजय मंत्र गाया है।

सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी आने वाली वेब सीरीज ताली (Taali) में एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाने जा रही हैं। जैसे ही इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया, लोगों को ये काफी पसंद आया। अब कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने एक चौंका देने वाली बात का खुलासा कर दिया। सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया की, सीरीज ताली में उसकी बेटी रिनी ने महामृत्युंजय मंत्र गाते हुए अपनी आवाज दी। अपनी बेटी को इतना बड़ा कदम उठाते हुए देख सुष्मिता सेन काफी इमोशनल हो गई और खुशी के मारे उसके लिए प्यारा सा नोट लिख दिया।

और पढ़े: पढ़ाई के लिए विदेश जा रही हैं Sushmita Sen की बेटी Alisah, एक्ट्रेस ने शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो!

एक्ट्रेस ने अपनी बेटी रिनी के बारे में लिखते हुए उसकी तारीफ़ की है, साथ ही यह भी अपने फैन्स को बताया है की उसकी बेटी ने उसकी आने वाली सीरीज ताली में महामृत्युंजय मंत्र गाया है। बेटी की आवाज और एक्ट्रेस के चेहरे को आप ताली के ट्रेलर में एकसाथ देख और सुन सकते है। एक्ट्रेस को बेटी की आवाज सुनते हुए हमेशा रौंगटे खड़े हो जाते है। इस बेहतरीन सीरीज का एक हिस्सा होने के लिए सुष्मिता अपनी बेटी का शुक्रिया कर अदा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस बेटी ने गाए इस गाने के लिए उसे “थैंक यु शोना” कहती भी नजर आ रही है। बेटी की वजह से सुष्मिता बेहद गर्व महसूस कर रही है।

और पढ़े: Taali Teaser: Sushmita Sen As Gauri Sawant Promises A Power-Packed Drama!

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली का देखें ट्रेलर..

सुष्मिता सेन जल्द ही अपनी अगली वेब सीरीज ताली (Taali) में ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाली है। ये सीरीज 15 अगस्त को Jio Cinema पर रिलीज होने वाली है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.