Jai Bhim एक्टर Suriya अपनी को स्टार Jyothika से ही लगा बैठे थे दिल, ऐसे हुई थी शादी!

7 फिल्मों में किया है साथ काम!

Jai Bhim एक्टर Suriya अपनी को स्टार Jyothika से ही लगा बैठे थे दिल, ऐसे हुई थी शादी!

तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार के नाम से जाने जाने वाले एक्टर सूर्या शिवकुमार (Suriya) लोगों के पसंदीदा एक्टर्स में से एक है। इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले सूर्या को लोगों ने रोमांटिक फिल्मों में भी काफी पसंद किया है। लेकिन असल जिंदगी में भी सूर्या काफी रोमांटिक पति साबित होते है। सूर्या और साऊथ एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) की प्रेम कहानी भी फिल्मों की तरह ही काफी रोमांटिक है। सूर्या और ज्योतिका के फैन्स उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते है और उनकी प्रेम कहानी के बारे में भी काफी कम लोगों को ही पता है। वही सूर्या आज अपना 48 वा जन्मदिन मना रहे है, तो क्यों ना इसी मौके पर पत्नी ज्योतिका और उनकी प्रेम कहानी से जुडी कुछ बातें भी आप जान ले?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

बहुत कम लोग जानते हैं की, सूर्या का असली नाम सरवनन शिवकुमार (Saravanan Sivakumar) है और वह तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे है। मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने उन्हें इंडस्ट्री में काम करने के लिए सूर्या ये नाम दिया था। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या लोगों में काफी मशहूर है। 2021 में आई उनकी फिल्म जय भीम (Jai Bhim) आजतक की सबसे हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म की वजह से सूर्या को एक अलग ही पहचान मिली है। साऊथ इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी इस फिल्म की काफी चर्चाएं हुई। वही अगर आप सूर्या के निजी जीवन के बारे में बात करें, तो वह काफी छुपेरुस्तम इंसान है। आपको बता दे की साल 2006 में सूर्या ने साऊथ एक्ट्रेस ज्योतिका (Jyothika) से शादी कर ली। इन दोनों की प्रेम कहानी काफी प्रभावित करने वाली है।

और पढ़े: IFFM 2022: Alia Bhatt’s ‘Gangubai Kathiawadi’, Suriya’s ‘Jai Bhim’, Aparna Sen’s ‘The Rapist’, Others Bag Top Nominations

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

आपको बता दे की, सूर्या और ज्योतिका को फिल्म के सेट पर ही एकदूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने आजतक Poovellam Kettuppar, Uyirile Kalanthathu, Kaakha Kaakha, Perazhagan, Maayavi, June R और Sillunnu Oru Kadhal जैसी लगभग 7 फिल्मों में साथ में काम किया है। इनके प्रेम कहानी की शुरुवात भी दोस्ती से ही हुई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suriya Sivakumar (@actorsuriya)

सूर्या और ज्योतिका शुरुवात में अच्छे दोस्त बने और फिर दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया। कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2006 में सूर्या और ज्योतिका ने शादी कर ली। Nerrukku Ner फिल्म से अपने करियर की शुरुवात करने वाले सूर्या और ज्योतिका की जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। आपको बता दे की, ज्योतिका ने 1997 में आई बॉलीवुड फिल्म डोली सजा के रखना (Doli Saja Ke Rakhna) से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था। इस फिल्म में ज्योतिका एक्टर अक्षय खन्ना के साथ नजर आई थी और फिल्म के गाने उस समय काफी सुपरहिट साबित हुए थे। बॉलीवुड में तो एक्ट्रेस को अच्छा मौका नहीं मिल पाया लेकिन एक्ट्रेस साऊथ की फिल्मों में काफी हिट साबित हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyotika (@jyotika)

और पढ़े: Sudha Kongara Prasad’s ‘Soorarai Pottru’ Starring Suriya Wins Best Feature Film At The National Film Awards

 

वही फिल्मों में ही अपने करियर की शुरुवात करने वाले सूर्या और ज्योतिका अब दो प्यारे बच्चों के पैरेंट्स बन चुके है। शादी के बाद ज्योतिका ने फिल्म इंडस्ट्री से दुरी बना ली और अपने परिवार के साथ वक्त बिताना सही समझा। वही सोशल मीडिया पर दोनों भी काफी कम एक्टिव रहते है। तमिल एक्टर सूर्या को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां!

‘Jai Bhim’ At Oscar: Ahead Of Nominations, Suriya’s Film Features On The Academy’s Official YouTube Channel. Such A Proud Moment!

First Published: July 23, 2023 12:41 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!