त्योहारों के लिए परफेक्ट है Naagin की Surbhi Jyoti का ये फेस्टिव साड़ी कलेक्शन, देखते ही रह जाएंगे!

पहनती है बेहतरीन साड़ियां!

त्योहारों के लिए परफेक्ट है Naagin की Surbhi Jyoti का ये फेस्टिव साड़ी कलेक्शन, देखते ही रह जाएंगे!

टेलीविजन की लोकप्रिय सीरियल नागिन से मशहूर हुई एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। साथ ही आपको बता दे की, एक्ट्रेस का फैशन सेन्स भी कमाल का है। सुरभि ज्योति हमेशा अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती है, जो उसके फैन्स को काफी पसंद आती है। बात फैशनेबल ट्रेंडी आउटफिट्स की हो, तो सुरभि का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। सिर्फ मॉडर्न आउटफिट में ही नहीं, एक्ट्रेस अपने ट्रेडिशनल अंदाज से भी लोगों का दिल जीतती है। गणपति या अभी आने वाले त्यौहार नवरात्री के लिए आप कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने के बारे में सोच रही है, तो सुरभि ज्योति ने पहनी इन खूबसूरत साड़ियों से आप प्रेरणा ले सकती है। चलिए देखते है एक्ट्रेस का खूबसूरत फेस्टिव साड़ी कलेक्शन!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

गोल्डन साड़ी

सुरभि ने हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, जिसमे वह प्लेन गोल्डन साड़ी पहने नजर आ रही है। सुरभि ने इस प्लेन गोल्डन साड़ी पर मैचिंग स्पैगेटी स्ट्रैप ब्लाउज (Spaghetti Strap Blouse) पहना है। साथ ही एक्ट्रेस ने बालों की खूबसूरत चोटी बांधें हाथों में कुंदन के कड़े, गले में दो लेयर वाला कुंदन हार और कानों में मैचिंग टॉप्स पहने है। सुरभि का ये लुक त्योहारों के लिए काफी जचेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

बनारसी ऑर्गेंजा

सुरभि ने पहनी ये खूबसूरत बनारसी ऑर्गेंजा साड़ी उसपर काफी जच रही है। हल्के जमुनी रंग की ये साड़ी पूरी प्लेन है, लेकिन इसकी हेवी बॉर्डर से इस साड़ी को काफी यूनिक लुक मिल रहा है। साथ ही सुरभि ने इस खूबसूरत साड़ी पर मैचिंग स्लीवलेस बनारसी ब्लाउज पहना है। त्योहारों के वक्त इस तरह की साड़ी आप जरूर ट्राई कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

और पढ़े: Sara Tendulkar Glows In This Pre-Stitched Gopi Vaid Saree For Ganesh Chaturthi Celebrations. We Love!

डिजायनर शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी कही भी और कभी भी पहनने के लिए और कैरी करने के लिए बेहद आसान होती है। वही सुरभि ने पहनी ये क्रीम रेड डिजायनर साड़ी आपको जरूर फेस्टिव वाइब्स दे रही होंगी। आप भी नवरात्री और गणपति के दौरान सुरभि की तरह डिजायनर शिफॉन साड़ी का चुनाव कर सकती है। ऐसी साड़ी पर आप सुरभि की तरह ही ट्रेंडी डिजायनर ब्लाउज भी पहन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

डिजायनर आइवरी

सुरभि ने पहनी ये डिजायनर आइवरी क्रीम कलर की साड़ी काफी खबसूरत है। इस साड़ी पर एक्ट्रेस ने डार्क ब्राउन कलर का सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जिससे ये साड़ी सुरभि पर काफी खुलकर नजर आ रही है। इस तरह आप भी क्रीम या आइवरी रंग की डिजायनर साड़ी पर डार्क कलर का ब्लाउज पहन सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

और पढ़े: Prajaktta Mali से Sai Tamhankar तक, इन मराठी एक्ट्रेसेस से ले Ganesh Chaturthi के लिए साड़ी Inspiration!

ट्रेंडी सेक्विन

अगर आप त्योहारों के लिए ट्रेडिशन ना देखते हुए ट्रेंडी साड़ी का चुनाव करना चाहती है, तो सुरभि ने पहनी ये ब्ल्यू सेक्विन साड़ी एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। सेक्विन साड़ी हमेशा ट्रेंड करती रहती है। अगर त्योहारों के समय आप कुछ ट्रेंडी फैशन ट्राई करना चाहते है तो ये सेक्विन साड़ी का विकल्प काफी खूबसूरत दिखेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surbhi Jyoti (@surbhijyoti)

सुरभि का ये साड़ी कलेक्शन काफी बेहतरीन है। आगरा त्योहारों के लिए आप भी अच्छे विकल्प ढूंढ रही है तो सुरभि ज्योति के इन साड़ी कलेक्शन से जरूर प्रेरणा ले।

Surbhi Jyoti’s Neutral And Earth-Toned Makeup Looks Demand Your Attention

First Published: September 21, 2023 2:56 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!