अगस्त के महीने में दो बार दिखेगा Supermoon, जान ले उससे जुड़ी ये खास बातें!

supermoon-blue-moon-august-rare-event-things-to-know

अगस्त का महीना खुशियां और ढेर सारे त्योहारों से भरा हुआ है। जहां इस महीने कई महत्वपूर्ण त्यौहार मनाएं जाने है, वही आसमान में जादुई नजारा भी देखने मिलने वाला है। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। इस अगस्त के महीने में प्यार भरें त्योहारों के साथ ही आसमान में खूबसूरत खगोलीय अजूबों के दर्शन भी लोगों को होने वाले है। इस महीने दो बार आसमान में सुपरमून (Supermoon) दिखाई देने वाला है, जिसे देखना आप अपने जीवन का अनमोल पल साबित हो सकता है। अगस्त के महीने में दिखाई देने वाले इन दो सुपरमून का नजारा काफी दुर्लभ है। इन नजारों को देख आप आश्चर्यचकित हो सकते है।

1 अगस्त को दिखेगा सुपरमून (Supermoon)

कल यानी 1 अगस्त को इस साल का सबसे खास सुपरमून नजर आने वाला है, जिसे स्टर्जन मून (Sturgeon Moon) भी कहते है। स्टर्जन ये नाम मछली का है। पुराने रिसर्च के अनुसार साल के इस समय उत्तरी अमेरिका की झीलों में बड़ी संख्या में स्टर्जन मछलियाँ पाई जाती थीं, जिस वजह से अगस्त के महीने में आने वाली पूर्णिमा को स्टर्जन मून कहा जाता है। इस दौरान चंद्रमा यानी चाँद पृथ्वी के बेहद करीब होता है, जिस वजह से उसकी चमक हमेशा से कई ज्यादा दिखाई देती है। ये चमकीला चाँद आकार में भी काफी बड़ा दिखाई देता है। ये सुपरमून आप साल में किंतु दो से तीन बार ही देख सकते है और इस साल एक ही महीने में आप ये खूबसूरत घटना दो बार देखने को मिलने वाली है। सुपरमून के दौरान चाँद पृथ्वी के काफी करीब आ जाता है और दोनों के बेसह का अंतर भी हमेशा से काफी कम हो जाता है।

और पढ़े: Penumbral Lunar Eclipse: क्या है पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण? जान ले क्यों है इतना खास!

30 अगस्त को दिखेगा ब्लू मून (Blue Moon)

सुपरमून के साथ ही इस महीने ही 30 अगस्‍त कोखूबसूरत ब्‍लूमून भी दिखाई देने वाला है। आपको बता दे की ब्लू मून एक अत्यंत दुर्लभ खगोलीय घटना है। यह अक्सर किसी भी महीने की दूसरी पूर्णिमा को दिखाई दे सकता है। इस बार अगस्‍त के महीने में आने वाली दो पूर्णिमा पर ये सुपर ब्‍लूमून नजर आएगा, जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते है। इससे पहले 2021 के अगस्त महीने में ब्‍लूमून देखा गया था।

और पढ़े: How Will The Full Moon Lunar Eclipse Affect The Love Life Of Each Zodiac Sign?

भले ही बारिश और बादल की वजह से देश के कई कोनों में लोगों को ये खास खगोलीय घटनाएं नहीं देख पाएंगे। लेकिन उस दौरान अगर आसमान साफ़ हो, तो आप भी ये अद्भुत खूबसूरत नजारा जरूर देख सकते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.