Border से लेकर Ghayal तक, क्या आपने देखीं है Sunny Deol की ये Gadar मचाने वाली 7 बेहतरीन फिल्में?

sunny-deol-highest-rated-bollywood-movies-to-watch-imdb-gadar-border-damini

बॉलीवुड के सबसे धमाकेदार एक्टर जिन्हे बॉलीवुड के ‘माचो मैन’ कहा जाता है, वह सनी देओल (Sunny Deol) आज 66 साल के हो गए है, लेकिन फिर भी उनका अंदाज आज भी लोगों को घायल करने में नहीं चूकता। आज पूरी फिल्म इंडस्ट्री सनी पाजी के जन्मदिन पर उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दे रहा है। सनी देओल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिनकी फिल्मों को लोग आज भी उतना ही पसंद करते है, जितना की हॉलीवुड की फिल्में देखि जाती है। आज भी थिएटर में सनी देओल की फिल्में सुपरहिट साबित होती है और Gadar 2 इसका एक बहुत बड़ा उदहारण है। आज एक्टर के 66 वे जन्मदिन पर हम जानेंगे उनकी सबसे बेहतरीन और हाइएस्ट रेटेड फिल्में, जिन्हे IMDB ने रेटिंग दी है।

आपको जान कर हैरानी होगी की IMDB ने दी हुई सनी देओल की सबसे हाइएस्ट रेटेड फिल्मों के इस लिस्ट में Gadar 2 का नाम नहीं है। जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा। चलिए जानते है सनी पाजी की ऐसी कौनसी फिल्में है जिन्हे सबसे ज्यादा रेटिंग मिला है।

1. Border

आपको बता दे की, साल 1997 में आई वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर ने उस दौरान सिनेमाघरों में तूफ़ान मचा दिया था। इस फिल्म को IMDB ने 7.9 रेटिंग दी है, जो सनी देओल की आजतक की सबसे हाइएस्ट रेटिंग वाली फिल्म कही जा रही है। इस फिल्म में सनी पाजी के साथ ही, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ और कई बेहतरीन एक्टर्स थे।

और पढ़े: राजघराने से ताल्लुख रखती है Sunny Deol की बीवी, असली नाम भी नहीं है Pooja!

2. Damini

साल 1993 में आई सनी देओल की फिल्म दामिनी को लोगों ने इतना पसंद किया की पूछिए मत। फिल्म के डायलॉग्स भी इतने मशहूर हुए की लोगों की जुबान पर आज भी ‘तारीख पे तारीख’ सुनने मिलता है। इस फिल्म को 7.8 रेटिंग मिली है। फिल्म में सनी देओल के साथ ही मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पूरी, ऋषि कपूर भी दिखाई दिए थे। सनी देओल ने इस फिल्म में नशेड़ी वकील की भूमिका निभाई थी, जिस वजह से उन्हें इस किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नैशनल अवार्ड भी मिल चूका है।

3. Ghayal

सनी देओल, मीनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत फिल्म घायल ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही लोगों पर अपना जादू बिखेरा था। साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमरीश पूरी, ओम पूरी, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी भी नजर आए थे। राजकुमार संतोषी द्रव निर्देशित इस एक्शन ड्रामा फिल्म को 7.7 रेटिंग मिली है, जिसे आज भी आप ZEE5 पर देख सकते है।

4. Chup

आर बल्कि द्वारा निर्देशित पिछले साल आई फिल्म चुप में सनी देओल ने एक पुलिस अफसर का शानदार किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सायकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में दुलकर सलमान, पूजा भट्ट, श्रेया धन्वन्तरि, अमिताभ बच्चन भी नजर आये थे। इस फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिली है।

5. Darr

1993 में आई इस रोमांस ड्रामा फिल्म में सनी देओल के साथ ही जूही चावला और शाहरुख खान भी नजर आए थे। फिल्म का गाना ‘तू है मेरी किरण’ काफी मशहूर हुआ था। शाहरुख खान ने इस फिल्म में विलन का किरदार निभाया था और इस फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिली है।

6. Ghatak

1996 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म में फिरसे एकबार सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्रि की जोड़ी ने कमाल कर दिया। इन मुख्य कलाकारों के साथ ही अमरीश पूरी, ममता कुलकर्णी, डैनी डेंगजोंग्पा भी नजर आए थे। इस फिल्म को 7.5 की रेटिंग मिली है।

और पढ़े: Gadar के तारा सिंह यानी Sunny Deol ने बढ़ाया सभी धर्मों का मान, बेटे Karan की मेहंदी में लगाई ये खास मेहंदी!

7. Gadar: Ek Prem Katha

सनी देओल, अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। 2001 में आई इस रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान की प्रेम कहानी दिखाई थी, जिसने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था। इस फिल्म को 7.3 की रेटिंग भी मिली है।

हाल ही में सनी देओल और अमीषा पटेल फिरसे एक बार सकीना और तारा सिंह के रूप में Gadar 2 से बड़े परदे पर वापसी की, और ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। सनी पाजी को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.