Sukhee की Shilpa Shetty ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, “मेरे जन्म के वक्त मां को Abortion करने कहा गया था!”

नहीं मानी डॉक्टर की सलाह!

Sukhee की Shilpa Shetty ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, “मेरे जन्म के वक्त मां को Abortion करने कहा गया था!”

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। कुछ समय पहले ही अपनी आने वाली अगली फिल्म सुखी (Sukhee) की वजह से शिल्पा फिरसे ख़बरों में छाई हुई है। वही एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिस वजह से उसके फैन्स हैरान हो गए है। शिल्पा शेट्टी ने अपनी मां सुनंदा शेट्टी (Sunanda Shetty) की एक ऐसी बात अपने फैन्स से शेयर की है, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने कहा की, जब वह अपनी मां के पेट में थी, तब उसकी मां को डॉक्टर्स ने गर्भपात करने की सलाह दी थी। लेकिन एक्ट्रेस की मां ने यह सलाह नहीं मानी और अपनी बेटी को जन्म दिया।

शिल्पा शेट्टी का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। एक्ट्रेस अपनी फिटनेस की वजह से लोगों को प्रभावित करती रहती है। वही एक्ट्रेस हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती है, जिसपर लोग अपना प्यार बरसाते नजर आते है। वही शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म सुखी से अपने सभी फैन्स को फिरसे एक बार प्रभावित करने के लिए बिलकुल तैयार है। अपनी फिल्म सुखी का शिल्पा काफी अच्छा खासा प्रमोशन करते नजर आ रही है। Zoom Entertainment से हुए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने जन्म के बारे में एक ऐसी बात का खुलासा किया है, जिस वजह से उनके सभी फैन्स हक्केबक्के रह गए है। शिल्पा शेट्टी ने उस समय की बात की जब वह अपनी मां सुनंदा शेट्टी के पेट में थी।

और पढ़े: Shilpa Shetty ने Parents Day पर किया अपने पिता को याद, फैमिली के साथ थ्रोबैक तस्वीर की शेयर!

शिल्पा जब अपनी मां के पेट में थी तब उन्हें ऐसे लगा था की वह अपनी अजन्मी बच्ची को खोने वाली है, क्यों की उनकी गर्भावस्था काफी कठिन थी। शिल्पा जब उनकी मां के पेट में थी तब उन्हें काफी बुरा रक्तस्त्राव हो रहा था, जिस वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें गर्भपात करने की सलाह भी दी थी। लेकिन शिल्पा की मां ने इन सुझावों को अनसुना कर दिया और अपनी बेटी को जन्म दिया। शिल्पा को ऐसे लगता है की वह सच में एक सर्वाइवर है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया की, उनकी मां को हमेशा ऐसे लगता है की, शिल्पा का जन्म किसी खास उद्देश्य से हुआ है। एक्ट्रेस को ऐसे लगता है की, उनका जन्म लोगों को प्रेरणा देने के लिए हुआ है, जो ऐसे दुख से गुजर चुके है।

और पढ़े: Shilpa Shetty ने वृक्षासन करते हुए International Yoga Day पर दी खास बधाइयाँ, देखें वीडियो!

शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपनी अगली फिल्म सुखी (Sukhee) लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने आने वाली है। एक्ट्रेस की फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए उनके फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Sukhee Trailer: Shilpa Shetty’s Besharam, Beparwah And Bedhadak Punjabi Housewife Has Our Attention!

First Published: September 11, 2023 12:49 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!