अजब प्रेम की गजब कहानी: यूपी के प्रेमी से शादी करने भारत भाग आईं दक्षिण कोरियाई महिला!

south-korean-woman-kim-boh-ni-flies-to-india-to-marry-lover-uttar-pradesh-sukhjeet-singh

जहां सिमा हैदर जैसी पाकिस्तानी महिला प्यार के चक्कर में भारत भाग आती है, वही अब ऐसे कई किस्से देखने मिल रहे है। हाल ही में एक खबर ने लोगों को चौंका दिया है, एक दक्षिण कोरियाई महिला हाल ही में उत्तर प्रदेश में रहने वाले अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आई है। शादी करने से पहले ये जोड़ा पिछले चार साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है। कुछ समय पहले ही इस जोड़े ने उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले के पुवायाँ में गुरुद्वारा नानक बाग में सिख परंपराओं के अनुसार शादी कर ली और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

आए दिन कई अजीबोगरीब घटनाएं लोगों का ध्यान खींचती है। प्यार में पागल लोगों ने ये किया, वह किया, लेकिन हाल ही में ये घटनाएं भी बढ़ती नजर आ रही है, जहाँ प्यार के लिए लोग अपना देश तक छोड़ आ रहे है। ऐसी ही एक घटना फिलहाल सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में रहने वाली किम बोह-नी (Kim Boh-Nee) नाम की महिला की मुलाकात सुखजीत सिंह (Sukhjit Singh) से करीब चार साल पहले दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में एक कॉफी शॉप में हुई थी। उत्तर प्रदेश के उदना गांव के रहने वाले सिंह काम के लिए दक्षिण कोरिया चला आया और वह कॉफी शॉप में नौकरी करने लगा। कहा जा रहा है की, सुखजीत सिंह छह साल से अधिक समय से इस कॉफी शॉप में काम कर रहा था, जहां उसकी मुलाकात उसके प्यार किम बोह-नी से हुई।

और पढ़े: Gadar 2 Director Anil Sharma, Actor Sunny Deol Comment On Cross Border Love Stories Of Seema Haider, Anju

30 साल की किम भी उसी कॉफी शॉप में बिलिंग काउंटर एक्जीक्यूटिव के रूप में कार्यरत थी। इस शॉप में काम करते करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। सिंह ने कुछ महीनों में कोरियाई भाषा सिख कर किम और उसके बीच की भाषा की दुविधा ख़तम कर दी थी। इसके साथ ही दोनों ने इस शादी के लिए अपने परिवार से भी सम्मति हासिल की थी और घरवालों की मर्जी से ही ये शादी की। आपको बता दे की, भारत में रहने के लिए किम बोह नी को पांच साल का वीजा दिया गया है।

और पढ़े: पाकिस्तानी भाभी Seema Haider ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो हुआ वायरल!

शादी के बाद सुखजीत और किम दोनों भी शाहजहाँपुर में ही रह रहे है। वही भविष्य में दोनों भी वापिस दक्षिण कोरिया जाने की योजना भी बना रहे है। इन दोनों का ये रिश्ता देख ऐसे लगता है मानो प्यार हो तो ऐसा!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.