गायिका सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) कई बार कुछ ऐसे विवादों में फंसी नजर आती है, जिस के बार उसके बारे में चर्चाएं होती रहती है। कुछ समय पहले ही सोना मोहापात्रा ने फिरसे एक बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। गायिका ने अपने सोशल मीडिया पर एक तीखी पोस्ट शेयर कर लोगों को इसपर ध्यान देने को मजबूर कर दिया है। दरसल इस पोस्ट में सोना ने सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अनु मालिक (Anu Malik) के यौन उत्पीड़न की खबरों के बारे में ट्वीट कर लोगों को इस हादसे ही याद दिलाई। आपको बता दे की अनु मालिक जल्द ही टीवी का मशहूर संगीत शो ‘Sa Re Ga Ma Pa‘ में जज के तौर पर वापसी करने वाले है। इसीलिए सोना काफी गुस्से में है और लोगों को पुरानी बातों की याद दिला रही है।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सोना मोहापात्रा ने आज की सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक तीखी पोस्ट कर के सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोना ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो रिपोस्ट किया, जिसमे वह सारी खबरें थी, जिसमे सिंगर अनु मालिक के ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप थे। सोना ने अनु मलिक के खिलाफ लगे कई कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों की याद लोगों को दिलाई। इसके अलावा सोना ने अनु मिल्क के रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में जज के रूप में वापस आने पर भी दुख व्यक्त किया। गायिका ने अनु मालिक पर भारतीय संगीत उद्योग में अपने शुरुआती दिनों के दौरान कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। सिर्फ अनु मालिक ही नहीं बल्कि सोना ने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर पर भी निशाना साधा था।
सोना ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है की, ‘महिलाओं के सिर्फ बोलने को सबूत न मानने वाले NCW ने सबूतों के कमी के कारन सभी आरोप हटा दिए, लेकिन उन्होंने यह जानने की कोशिश नहीं की की सच्ची कितनी भयानक हो सकती है। अब वह (Anu Malik) ‘Sa Re Ga Ma Pa‘ में जज के तौर पर फिरसे वापसी कर रहा है, जिसमे कई बच्चे शामिल होने वाले है। इसके साथ ही अपनी यही पोस्ट रीट्वीट करते हुए सोना ने लिखा की, ‘कौन याद करता है, किसे परवाह है। मै, मै करती हूं और मैं आपको भी याद दिलाऊंगा।’ सोना की इस पोस्ट पर कई लोगो ने उसका साथ दिया है। आपको बता दे की, अक्टूबर 2018 में, उन्होंने कैलाश खेर और अनु मलिक पर सोना ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही गायिका ने सलमान खान पर भी कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उसे जान से मारने धमकियाँ भी मिली।
सोना मोहापात्रा ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गाए है। आमिर खान का शो ‘सत्यमेव जयते’ में खुद के गाने गाने के की आवाज लोगों में काफी लोकप्रिय हो गई। साल 2005 में सोना ने बॉलीवुड के सॉन्ग कम्पोजर और म्यूजिक डायरेक्टर राम सम्पत से शादी की। इसके साथ ही सोना ने आमिर खान की फिल्म तलाश में ‘जिया लागे ना’ ये गाना गए कर लोगों का दिल जीत लिया। अब सोना के इस ट्वीट ने फिर से एक बार लोगों का ध्यान #MeToo आंदोलन पर पड़ गया है।