सहेली के पति से शादी करने के सवाल पर भड़क उठी Smriti Irani, दिया करारा जवाब!

दोबारा मत पूछना!

सहेली के पति से शादी करने के सवाल पर भड़क उठी Smriti Irani, दिया करारा जवाब!

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कुछ महीनों से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अपने निजी या व्यावसायिक जीवन हो, स्मृति कोई ना कोई वजह से ख़बरों में बनी हुई है। हाल ही में स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम के आस्क में एनीथिंग (Ask Me Anything) सेशन का आयोजन किया था, जिसमे उनके कई फैन्स ने उन्हें कई सवाल पूछे। इन सवालों के स्मृति ने दिए जवाब काफी शानदार रहे। लेकिन एक फैन के सवाल पर स्मृति ईरानी भड़क गई और गुस्से में आकर उन्होंने अपना जवाब लिख दिया, जो काफी वायरल हो रहा है। चलिए जानते है स्मृति ईरानी ने अपने फैन को ऐसे क्या ही जवाब दे दिया!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

आज के जमाने में इंस्टाग्राम (Instagram) और इतर सोशल मीडिया पर रहने के अलावा अपने फैन्स से कनेक्टेड रहने का और कोई आसान रास्ता नहीं है। ठीक उसी तरह स्मृति ईरानी भी अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर उनसे कनेक्टेड रहती है। कुछ समय पहले ही पूर्व अभिनेत्री और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इंटाग्राम पर आस्क में एनीथिंग (Ask Me Anything) सेशन के जरिये अपने फैन्स से बातचीत करती नजर आई। उनके फैन्स और चाहने वालों ने उन्हें काफी शानदार सवाल पूंछे और स्मृति उनके जवाब भी काफी दिलचस्प तरीके से देती नजर आई। लेकिन जैसे ही एक फैन ने उन्हें उनके निजी जीवन के बारे में सवाल पूछा, स्मृति का गुस्सा उमड़ कर सामने आया। एक फैन ने उन्हें उनके शादीशुदा जीवन के बारे में सवाल पूछ लिया। एक फैन ने स्मृति को “आपकी शादी आपकी दोस्त के पति से हुई है क्या?” ये सवाल पूछा। अपने निजी जीवन के बारे में सवाल सुनते ही स्मृति का गुस्सा उमड़ कर सामने आया।

 smriti-irani-reacts-on-netizen-who-asks-her-question-about-married-life-instagram

और पढ़े: Flying Kiss Row Twitter Reactions: लोकसभा में हुए Rahul Gandhi, Smriti Irani फ्लाइंग किस मामले में भड़क उठे नेटिजेन्स!

smriti-irani-reacts-on-netizen-who-asks-her-question-about-married-life-instagram

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

अपने गुस्से को काबू में रखते हुए स्मृति ने इंस्टाग्राम पर ही इस सवाल का करारा जवाब दिया। स्मृति ने इस सवाल पर लिखा की, उनकी दोस्त मोना उनसे 13 साल बड़ी है, इसीलिए उनका बचपन की सहेली होना संभव ही नहीं है। इसके साथ ही स्मृति ने यह भी कहा की, मोना उनकी फैमिली है, कोई राजनेता नहीं, इसीलिए उसे इस सब में ना ही घसीटे तो अच्छा है। जो भी झगड़ा है या बहस है, वह स्मृति उनके साथ करने के लिए कहती है, लेकिन एक सामान्य नागरिक को राजनीती के गटर में ना खींचे इसलिए प्रार्थना भी करती है। स्मृति मोना की साइड लेते हुए लोगों से निवेदन करती है की, उन्हें इन सब से दूर रखे क्यों की वह सम्मान की हकदार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

और पढ़े: Flying Kiss Row: Mahua Moitra Criticises Smriti Irani, Says “Why Was She Silent During Wrestler’s Protest”

आपको बता दे की, साल 2001 में स्मृति ईरानी ने जुबीन ईरानी से शादी कर ली, दोनों को एक बेटी और एक बेटा भी है। स्मृति से शादी करने से पहले जुबीन की पहली शादी मोना ईरानी से हुई थी, इसकी एक बेटी भी है, जिसका नाम शैनेल है। अपने शादीशुदा जीवन के बारे में सवाल पूछे जाने पर स्मृति का उमड़ा गुस्सा देख नेटिजेन्स भी हैरान रह गए।

Rahul Gandhi Allegedly Blows Flying Kiss To Parliament, Smriti Irani Launches Attack. Is This A Fish Market?

First Published: August 14, 2023 3:28 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!