Singer Akriti Kakar और पति Chirag Arora ने बेबी बॉय का किया स्वागत; Shreya Ghoshal ने भेजा प्यार!

Singer-Akriti-Kakar-husband-Chirag-Arora-Welcomes-Baby-Boy-Shreya-Ghoshal-Send-Love

बॉलीवुड में कई गानों को अपनी आवाज देने वाली गायिका आकृति कक्कड़ (Akriti Kakar) और उनके पति चिराग अरोड़ा (Chirag Arora) ने कल यानी 1 नवंबर को अपने प्यारे नन्हे बेटे का इस दुनिया में खुशी से स्वागत किया। अपने इंस्टाग्रम पर ये खुशखबरी अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए आकृति ने 1 नवंबर को अपने बेटे के जन्म की घोषणा की। आकृति ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे का स्वागत करने के बाद एक खूबसूरत नोट लिखा और अपने पति चिराग अरोड़ा के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की। अपने बेटे को आकृति ने ब्रम्हांड का खूबसूरत चमत्कार कहा। गायिका के घर आई इस खुशी में उसे कई सेलेब्स ने भी बधाइयाँ दी है। राष्ट्रिय पुरस्कार विजेती गायिका श्रेया घोषाल के साथ ही आकृति की बहने सुकृति कक्कड़ और प्रकृति कक्कड़ ने भी उसे बधाइयाँ दी है।

 

आपको बता दे की, आकृति कक्कड़ ने बॉलीवुड फिल्म 2 स्टेटस में ‘इसकी उसकी’, हम्टी शर्मा की दुल्हनिया का ‘सैटरडे सैटरडे’ जैसे कई मशहूर गाने गाएं है। इन गानों की वजह से आकृति की आवाज लोगों में पहचानी जाने लगी। वही आकृति Zee Bangla के Sa Re Ga Ma Pa: Li’l Champs की जज भी रह चुकी है। साल 2016 में डायरेक्टर चिराग अरोड़ा के सतह बड़ी धूमधाम से शादी की। कई सालों से आकृति और चिराग एकदूसरे को डेट कर रहे थे। वही गायिका के घर शादी के 7 सालों बाद खुशियों ने दस्तक दी। कुछ समय पहले ही आकृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैन्स के साथ बच्चे के जन्म की खुशखबरी शेयर की। चिराग और खुद के मैटरनिटी की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए आकृति ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा।

आकृति ने बेटे के जन्म की खबर देते हुए कहा की, 1 नवंबर को उनका परिवार 2 नन्हे पैरों और एक खूबसूरत दिल से बड़ा हो गया। आगे गायिका लिखती है की, दुनिया ने उनके झोली में जीवन का सबसे खूबसूरत चमत्कार डाला है। अपनी बहने सुकृति और प्रकृति के साथ ही अपने परिवार और डॉक्टर्स को आकृति ने धन्यवाद दिया है और हमेशा हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया है। इसके साथ ही आकृति ने उन्हें और चिराग को और अब उनके नन्हे बेटे को प्यार और आशर्वाद देने के लिए भी लोगों के आभार माने है। इस पोस्ट पर सिंगर श्रेया घोषाल ने कमेंट करते हुए आकृति और चिराग को बधाइयाँ दी है, साथ ही नन्हे बच्चे को मिलने के लिए अपनी बेताबी जताई है। श्रेया घोषाल के साथ ही आकृति की जुड़वाँ बहने सुकृति और प्रकृति ने भी प्यार भेजा है।

और पढ़े: 5 Things That Singer Akriti Kakar Revealed On ‘Yeh Ladki Pagal Hai’ That You Probably Didn’t Know About

इसके साथ ही एक्टर विक्रांत मैस्सी, असीस कौर और इतर भी कई सेलेब्स ने आकृति और चिराग को नन्हें बेटे के जन्म पर ढेर सारी बधाइयाँ दी है। हमारी ओर से भी आकृति कक्कड़ और चिराग अरोड़ा को बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.