Shweta Tiwari ने बेटे Reyansh के जन्मदिन पर शेयर किया बेहद प्यारा वीडियो, दिखाई फैमिली ट्रिप की झलकियां!

Shweta-tiwari-wishes-son-reyansh-birthday-shares-video-kashmir-trip-palak-tiwari

टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। टेलीविजन की लोकप्रिय सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) से घरों घरों में मशहूर हुई प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी के चाहने वाले आज भी कम नहीं हुए है। एक्ट्रेस की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने भी अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में अपना धमाकेदार डेब्यू कर लिया है। वही श्वेता तिवारी हाल ही में अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश (Reyansh Kohli) के साथ कश्मीर की ट्रिप पर मजे करती हुई नजर आई। यह ट्रिप उसके बेटे के लिए खास थी, क्यों की उसका 7वा जन्मदिन था। कुछ समय पहले श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बेटे रेयांश के जन्मदिन पर प्यार लुटाया है।

श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमे उनके हालियां फैमिली ट्रिप की कुछ खास झलकियां शामिल है। कुछ दिनों पहले ही श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ कश्मीर के पहलगाम की ट्रिप पर गई थी। ऐसे लग रहा है मानों, ये खास ट्रिप उसने अपने बेटे रेयांश के जन्मदिन के लिए प्लान की थी। श्वेता ने इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें और प्यारे प्यारे वीडियोज मिला कर एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और अपने बेटे रेयांश को उसके 7वे जन्मदिन पर खास बधाइयाँ दी है। अपने बेटे को एक्ट्रेस प्यारे मोमो कहकर बुलाती है और जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए लिखती है की, बेटे के जन्मदिन पर वह चाहती है की, उसे इतना प्यार और दुलार मिले की जिसे शब्दों में बयान ना कर पाएं।

और पढ़े: Shweta Tiwari’s Advice To Daughter Palak Is To Not Marry. We Get Where She’s Coming From But…

आपको बता दे की, श्वेता तिवारी ने साल 2013 में अपने दोस्त अभिनव कोहली से शादी कर ली थी। साल 2016 में इस कपल ने अपने बेटे रेयांश का इस दुनिया में स्वागत किया। लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही श्वेता और अभिनव में मतभेदों की वजह से दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया। पलक तिवारी श्वेता के पहले पति राजा चौधरी की बेटी है। अपने पहले पति से भी श्वेता ने साल 2007 में तलाक ले लिया था। श्वेता के दोनों तलाक घरेलु मतभेदों और हिंसाचार की वजह से हुए थे, जिसके बारे में श्वेता ने खुलकर बात भी की है। उसने अपने दम पर अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया है और आज भी उन्हें प्यार देने से नहीं चुंकती है।

और पढ़े: Shweta Tiwari और बेटी Palak है बेहद स्टाइलिश माँ-बेटी की जोड़ी, इनके Indian Outfits है लाजवाब!

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी है और फ्यूचर स्टार बनने की कगार पर है। अपने बेटे रेयांश से भी श्वेता उतना ही प्यार करती है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.