बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के बाद अब ED ने महादेव बेटिंग ऍप (Mahadev Betting App) मामले में इतर भी कई सितारों को समन भेजा है। इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी जुड़ गया है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED (Enforcement Directorate) ने श्रद्धा कपूर से आज महादेव बेटिंग ऐप मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का अनुरोध किया है। इस मामले में श्रद्धा कपूर शुक्रवार यानी आज ED के सामने पेश होने की उम्मीद है। यही नहीं, इस बेटिंग ऍप मामले में कपिल शर्मा (Kapil Sharma), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), हिना खान (Hina Khan) जैसे कलाकारों का नाम भी सामने आया है और इन्हे भी ED ने समन भेजा है।
बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को कुछ दिनों पहले ED ने महादेव बेटिंग ऍप के मामले में समन भेजा था। इसी दौरान एक्टर को ED के सामने पेश होने का अनुरोध भी किया गया था। वही अब रणबीर कपूर की तू झूटी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को-स्टार श्रद्धा कपूर को भी ED ने इसी बेटिंग ऍप केस के सिलसिले में समन भेजा है और पूछताछ के लिए उपस्थित रहने का अनुरोध भी किया है। इस शुक्रवार को श्रद्धा कपूर ED के सामने पूछताछ के लिए उपस्थित होने की संभावना है। इसी बीच, उसके तू झूठी मैं मक्कार के को-स्टार रणबीर कपूर को इसी सप्ताह में बुधवार के दिन ED ने समन भेजा था। लेकिन एक्टर ने जांच करने वाली एजेंसी से मिलने से पहले दो सप्ताह की मोहलत मांगी है।
और पढ़े: ED Summons Alia Bhatt’s Husband, Actor Ranbir Kapoor In An Online Betting Case
सिर्फ रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर ही नहीं, बल्कि इससे पहले ED ने कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, हिना खान जैसे कलाकारों को भी समन भेजा है। ख़बरों के मुताबिक इन कलाकारों ने दुबई में महादेव बेटिंग ऍप के सक्सेस पार्टी में हाजिरी लगाई थी। इन कलाकारों पर कथित तौर से बेटिंग ऍप को प्रमोट करने के आरोप लगाए गए है। आपको बता दे की, सूत्रों के मुताबिक, इस बेटिंग ऍप केस के मामले में कथित तौर से 100 से अधिक मशहूर हस्तियां ED की जांच के दायरे में है।
और पढ़े: Shraddha Kapoor’s Instagram Reel For Shakti Kapoor Has A Touch Of Goofy Nostalgia To It
वही अब आज श्रद्धा कपूर भी ED के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होने की संभावना है। देखते है आगे कौन कौन सी हस्तियों के नाम बेटिंग ऍप मामले में सामने आते है।