Dussehra पर Shraddha Kapoor ने खरीदी Lamborghini Huracan Tecnica, कीमत जान कर हो जाओगे दंग!

Shraddha-kapoor-gifts-herself-red-lamborghini-Huracan-Tecnica-dussehra-know-price-see-pics

कल यानी 24 अक्टूबर को दशहरे के शुभ दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने खुद को बेहद शानदार तोहफा दिया। दशहरे के मौके पर श्रद्धा कपूर ने अपनी ड्रीम कार खरीदी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। आपको बता दे की, बाघी (Baaghi) एक्ट्रेस ने इस खास त्यौहार के दिन खुद को ब्रैंड न्यू लैम्बोर्गिनी कार का तोहफा दिया। श्रद्धा कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव तो रहती है, लेकिन अपने निजी जीवन के बारे में वह हमेशा चुप्पी साधती दिखाई देती है, फिर वह अपने रिश्ते के बारे में हो या अपनी संपत्ति के बारे में। एक्ट्रेस के पास कई तरह की कीमती चीजें है, और अब इस लक्जरियस कार भी उस लिस्ट में शामिल हो गई है।

श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस कहा जाता है। उसका फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। अपने अभिनय के दम पर एक्ट्रेस ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद की एक अलग पहचान हासिल कर ली है। आशिकी 2, तू झूठी मैं मक्कार, हाफ गर्लफ्रेंड, बाघी, एक विलन, स्त्री जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी श्रद्धा अपनी जिंदगी काफी साधेपन से जीती है। अपने निजी जीवन के बारे में वह ज्यादा बातें नहीं शेयर करती। लेकिन अब दशहरे के त्यौहार पर श्रद्धा ने खुद के लिए बेहद महंगा तोहफा ख़रीदा है, जिसके बारे में आप जान कर ही चौंक जाएंगे। बाघी एक्ट्रेस ने खुद को दशहरे के त्यौहार के दिन ब्रैंड न्यू लैम्बोर्गिनी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत जान कर आप दंग रह जाओगे। श्रद्धा ने खरीदी इस लाल रंग की लैम्बोर्गिनी (Lamborghini Huracan Tecnica) कार की कीमत भारत में 4.04 करोड़ है।

और पढ़े: Ranbir Kapoor के बाद Shraddha Kapoor की भी Mahadev Betting App मामले में ED होगी पूछताछ!

श्रद्धा कपूर ने भले ही अपने नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर ना की हो, लेकिन इन्फिनिटी कार्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा चौधरी ने ये तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही Automobili Ardent India ने भी श्रद्धा कपूर ने खरीदी इस शानदार लैम्बोर्गिनी कार की कुछ झलकियां अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। अपनी नई लाल लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका के सामने पूजा चौधरी के साथ श्रद्धा ने कई तस्वीरें खींची है। कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस के कार की है, जो की उसके घर के सामने पार्क की है। श्रद्धा अपनी नई कार खुद ड्राइव करके घर लेकर आई। इसका वीडियो भी आप देख सकते है। अपनी नई कार के साथ खींची तस्वीरों में श्रद्धा ने काफी सिंपल सा सलवार सूट पहना है और उसमे भी वह बेहद प्यारी लग रही है।

श्रद्धा कपूर ने अपनी नयी लैम्बोर्गिनी की पूजा करवाई और खुद कार चलाके अपने घर लेके आई।

और पढ़े: Ananya Panday Or Shraddha Kapoor, Who Styled This Devnaagri Kurta Better?

श्रद्धा कपूर ने लग्जरियस लैम्बोर्गिनी खरीद कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इतनी महंगी कार खरीद कर श्रद्धा ने लैम्बोर्गिनी का खुद का सपना मानो पूरा कर लिया है। एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.