बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने जीवन की हर एक बात शिल्पा अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से शिल्पा शेट्टी ने दूरी बना ली थी, और साल 2021 में हंगामा 2 (Hungama 2) से फिरसे एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में शानदार एंट्री की। वही शिल्पा शेट्टी जल्द ही अपनी अगली फिल्म सुखी (Sukhee) में नजर आने वाली है। साल 2022 में शिल्पा शेट्टी ने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी और अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है। शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले ही सुखी के बारे में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी है।
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में गिनी जाती है जो अपने अभिनय के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी काफी मशहूर है। साल 2009 में राज कुंद्रा के साथ शादी करने के बाद शिल्पा फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही। साल 2022 में आई फिल्म हंगामा 2 से शिल्पा शेट्टी ने फिरसे बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद शिल्पा अब फिरसे एक बार बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जादू बिखेरने के लिए बिलकुल तैयार है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपनी आने वाली फिल्म सुखी (Sukhee) का पोस्टर शेयर किया है और फिल्म के रिलीज की तारीख भी अपने फैन्स को बताई है। शिल्पा शेट्टी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उसके फैन्स काफी उत्साहित हो रहे है। शिल्पा की ये फिल्म 22 सितम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिलकुल तैयार है।
और पढ़े: Shilpa Shetty ने वृक्षासन करते हुए International Yoga Day पर दी खास बधाइयाँ, देखें वीडियो!
क्या है सुखी (Sukhee)?
शिल्पा शेट्टी की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म सुखी एक सामान्य घरेलु महिला सुखप्रीत कालरा के जीवन की हल्की फुल्की कहानी है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी निभा रही वह किरदार सुखी 38 वर्षीय पंजाबी महिला है, जो अपनी रोजमर्रा, सांसारिक जिंदगी से तंग आकर अपने स्कूल के रियूनियन में शामिल होने के लिए दिल्ली चली जाती है। इन 7 दिनों में सुखी 17 साल पुराने खूबसूरत जीवन को फिर से जीती है और ढेर सारे अनुभवों को लेकर खुद में बदलाव लाती है।
और पढ़े: Shilpa Shetty ने Parents Day पर किया अपने पिता को याद, फैमिली के साथ थ्रोबैक तस्वीर की शेयर!
सोनल जोशी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ ही, अमित साध, कुशा कपिला, दिलनाज ईरानी, किरण कुमार, नीतांशी गोयल, पावलीन गुजराल भी दिखाई देंगे। फिल्म इस साल 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके साथ ही शिल्पा जल्द ही रोहित शेट्टी की थिल्लर सीरीज Indian Police Force में भी नजर आने वाली है।