अस्पताल में बीमार Shehnaaz Gill को Live Session पर Anil Kapoor ने इस तरह दिया प्रोत्साहन!

फैन्स पूछ रहे खैरियत!

अस्पताल में बीमार Shehnaaz Gill को Live Session पर Anil Kapoor ने इस तरह दिया प्रोत्साहन!

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) का काफी बोलबाला हो रहा है। इस फिल्म में लोकप्रिय एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी नजर आ रही है, इस वजह से वह काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। वही कुछ समय पहले ही शहनाज गिल फूड पॉइजनिंग की वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती हुई है। एक्ट्रेस का हाल जानने के लिए उसके फैन्स बेताब हो रहे है। वही अपनी तबियत के बारे में फैन्स को अपडेट देने के लिए शहनाज कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया पर लाइव (Instagram Live Session) आई थी और अपनी खैरियत के बारे में उसने फैन्स को बताया। वही एक्ट्रेस के थैंक यू फॉर कमिंग को-स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी शहनाज गिल के इस लाइव सेशन में उसे चीयर करते नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

पंजाब की ‘कैटरिना कैफ’ कही जाने वाली शहनाज गिल फिलहाल अपनी फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) से काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रही है, तो शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी के साथ ही अनिल कपूर, करण कुंद्रा भी नजर आ रहे है। लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। लेकिन शहनाज के फैन्स को अब झटका लगा है, जब उन्हें पता चला की एक्ट्रेस तबियत ख़राब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हो गई है। खुद एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलासा किया है। शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी तबीयत के बारे में अपने फैन्स को खबर दी। एक्ट्रेस को अस्पताल के बेड पर लेटे हुए देख, उसके फैन्स काफी डर गए। लेकिन शहनाज ने अपनी खैरियत के बारे में बताते हुए अभी ठीक होने के बारे में कहा।

और पढ़े: Thank You For Coming Star Shehnaaz Gill’s Collection Of Salwar Suits And Sarees Will Inspire Your Festive Look

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर लाइव जाते हुए अस्पताल के बेड पर लेटे हुए अपने फैन्स से बात की। अपनी तबियत के बारे में कहते हुए उसने फैन्स को बताया की, थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) के प्रमोशन के दौरान उसने सैंडविच खा लिया था, और इस वजह से उसे फूड पॉइजनिंग हो गया। अपनी प्यारी एक्ट्रेस को अस्पताल में देख उसके फैन्स उसके जल्द ठीक होने की कामना करते नजर आए। लाइव सेशन में फैन्स ने शहनाज के लिए दिल-ओ-जान से प्रार्थना भी की। वही थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज के सहकलाकार अनिल कपूर भी एक्ट्रेस के लाइव सेशन में कमेंट कर उसे प्रोत्साहन देते दिखाई दिए। अनिल कपूर ने शहनाज गिल को लाइव सेशन में ‘अगली मुमताज’ कहा और साथ ही यह भी कहा की, लोग सब देख रहे है, तारीफ़ कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

और पढ़े: Thank You For Coming Review: Bhumi Pednekar Chick-Flick On Female Pleasure Is As Satisfactory As A Fake Orgasm

shehnaaz-gill-hospitalised-food-poisoning-anil-kapoor-cheers-thank-you-for-coming-co-star-live-session

अनिल कपूर के साथ ही उनकी बेटी और थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) की प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) भी शहनाज को मिलने और उसकी खैरियत पूछने अस्पताल पहुँच गई थी। शहनाज के फैन्स उसकी खैरियत के लिए भगवान से प्रार्थना भी कर रहे है।

8 Films That Handled Female Pleasure Better Than Thank You For Coming

First Published: October 10, 2023 12:54 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!