Madhuri Dixit की बहुत बड़ी फैन है Sharvari Wagh, धक धक गर्ल के हर गाने के हुक स्टेप को करने की करती थी कोशिश!

Sharvari-Wagh-confesses-fan-girl-of-Madhuri Dixit-tried-every-hook-step-of-her-songs

जल्द ही बंटी और बबली 2 (Bunty Aur Babli 2) में दिखाई देने वाली शर्वरी वाघ (Sharvari Wagh) ने अपना फैन गर्ल मोमेंट शेयर किया है। आप सुनकर चौंक जाएंगे की ये सुंदरी आखिर किसकी फैन है। कुछ समय पहले ही शर्वरी ने शेयर किया है की, वह बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Nene) की बहुत बड़ी फैन है। शर्वरी वाघ और माधुरी दीक्षित दोनों भी महाराष्ट्रीयन परिवार से ताल्लुख रखती है। बचपन से ही शर्वरी माधुरी दीक्षित को टीवी पर देखती आई है, उसकी फिल्म के गाने सुन कर बड़ी हुई है। वही शर्वरी को गए हफ्ते उसकी आयडल से मिलने का मौका मिला। एक कार्यक्रम के दौरान माधुरी दीक्षित को अपने बगल में बैठे देख माधुरी दीक्षित को अपने बगल में बैठे देख शर्वरी के अंदर की फैन गर्ल जागरूक हुई और वह धक धक गर्ल के साथ तस्वीर खींचवाने से खुद को रोक नहीं पाई।

पूरी दुनिया जिस खूबसूरत मुस्कुराहट की दीवानी है उस माधुरी दीक्षित का आज कौन फैन नहीं होगा? सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की युवा एक्ट्रेसेस भी माधुरी दीक्षित की फैन है। वही एक्ट्रेस शर्वरी वाघ ने भी हाल ही में उसके फैन गर्ल मोमेंट को शेयर किया है। आपको बता दे की, पिछले हफ्ते हुए एक फंडरायजर कार्यक्रम के दौरान शर्वरी वाघ को माधुरी दीक्षित से मिलने का मौका मिला। वह काफी खुश हुई जब उसने माधुरी दीक्षित को अपने बगल में बैठा पाया। अपनी आयडल से बात करने के लिए शर्वरी को काफी घबराहट और खुशी भी महसूस हो रही थी। और आखिर कार उन दोनों के बीच बातें शुरू हो गई और साथ ही शर्वरी ने माधुरी दीक्षित के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

Image Courtesy: Sharvari Wagh Instagram

बचपन से ही माधुरी की तरह मराठी परिवार में पली बढ़ी होने की वजह से शर्वरी पर माधुरी दीक्षित की तरह एक बड़ी एक्ट्रेस बनने का भूत सवार था। 90 के दशक के दौरान सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित बचपन से ही शरवरी की पसंदीदा एक्ट्रेस रही है। शर्वरी ने इस बात का खुलासा भी किया की, बचपन में वह माधुरी दीक्षित की हर एक फिल्में देखती थी और घर आकर उनके गाने के हर एक हुक स्टेप को ट्राई करती थी और डांस करती थी। माधुरी दीक्षित के नृत्य से प्रेरित होकर शर्वरी ने कथक क्लास भी लगाया था। बचपन से ही एक मराठी परिवार में पली बढ़ी माधुरी शर्वरी के लिए सबसे परफेक्ट बॉलीवुड की एक्ट्रेस थी।

और पढ़े: Sharvari Wagh Sports The Perfect Party Night Look, Here’s How To Recreate It

एक्ट्रेस ने आगे इस बात का खुलासा भी किया की, अनीता डोंगरे के कार्यक्रम में जब वह माधुरी दीक्षित के बगल में बैठी, तब उसे मानों यूँ लगा की, वह कोई सपना देख रही है। इसके साथ माधुरी दीक्षित से बात करना भी उसके लिए किसी सपने से कम नहीं था। माधुरी के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए भी पूछा और जब वह अपने आयडल के साथ तस्वीर खिंच रही थी तब उसके हाथ कांप रहे थे। दोनों की ये तस्वीर देख उनके फैन्स काफी खुश हो गए है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.