Kiara Advani Birthday: कुछ इस अंदाज में Kabir Singh ने दी अपनी Preeti को जन्मदिन पर बधाई!

shahid-kapoor-wishes-Kiara-Advani-in-kabir-singh-style-preeti

Satyaprem Ki Katha एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज अपना 31वा जन्मदिन मना रही है। जन्मदिन के खास मौके पर कियारा आडवाणी को पुरे इंडस्ट्री से लोग विश कर रहे है। नैशनल क्रश बनी कियारा का फैन फॉलोविंग काफी बड़ा है। वही फैन्स के साथ ही कियारा को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सेलेब्स ने जन्मदिन पर बधाइयां दी है। आपको बता दे की, बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी अपनी को-स्टार रही एक्ट्रेस को बेहद खास तरीके से विश किया है। फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) में शाहिद और कियारा ने स्क्रीन शेयर की थी और कबीर प्रीति की इस जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। वही शाहिद कपूर कियारा को इसी ‘कबीर सिंह‘ अंदाज में बर्थडे विश करते नजर आएं।

कियारा आडवाणी आज के दिन लोगों की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। इंटरनेट सेंसेशन बनी कियारा आज अपना 31वा जन्मदिन मना रही है। शादी के बाद कियारा का ये पहला ही जन्मदिन है। जहां एक्ट्रेस को उसके फैन्स और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स जन्मदिन की बधाइयां दे रहे है, वहीं कियारा के कबीर सिंह (Kabir Singh) को-स्टार शाहिद कपूर भी एक्ट्रेस को बेहद खास तरीके से विश करते नजर आए। साल 2019 में आई फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। आज अपने कबीर सिंह अंदाज में ही शाहिद कपूर ने कियारा को जन्मदिन पर विश किया है। शाहिद ने फिल्म के एक सीन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है की, “जन्मदिन मुबारक हो प्रीती, कबीर की तरफ से ढेर सारा प्यार और खुशियां!”

और पढ़े: रैंप वॉक करते Kiara Advani ने सासु मां Rimma Malhotra को दिया फ्लाइंग किस, फिर लगाया गले से!

आपको बता दे की, कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर काफी अच्छे दोस्त भी है। कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के में शाहिद कपूर और उसकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी पहुंचे थे। इसके अलावा Koffee With Karan के Season 7 कियारा और शाहिद एकदूसरे के साथ पहुंचे थे और शो पर उन्होंने काफी मस्ती भी की। कियारा और शाहिद की जोड़ी ने इस शो में भी अपना जलवा बिखेरा था। कियारा ने भी शाहिद के जन्मदिन पर ऐसे ही खास बर्थडे विश की थी। फरवरी में शाहिद के जन्मदिन पर कियारा ने उसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उसे जन्मदिन की बधाइयां दी थी और सेल्फी किंग भी कहा था। इसपर शाहिद कपूर ने भी बेहद प्यारा रिप्लाई दिया था।

और पढ़े: From Guilty To Satyaprem Ki Katha, 5 Films By Kiara Advani That Reflect Society’s Mindset Towards Women

शाहिद और कियारा दोनों भी एकदूसरे के साथ काफी अच्छी दोस्ती और बॉन्ड शेयर करते है। प्रीती और कबीर सिंह की ये दोस्ती देख लोगों का दिल पिघल जाता है। उनके फैन्स भविष्य में दोनों फिरसे एकबार साथ फिल्मों में नजर आए ये आशा करते है। कबीर सिंह की ‘प्रीती’ को यानी कियारा आडवाणी को हमारी ओर से भी जन्मदिन की बधाइयां!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.