Don के Don से Darr के Rahul तक, Shah Rukh Khan के इन खलनायक अवतारों को लोगों ने किया पसंद!

Shah-Rukh-Khan-played-best-villain-Negative-characters-we-love-don-Darr-Baazigar

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का आज जन्मदिन है। आज के दिन किंग खान को दुनिया भर से जन्मदिन की बधाइयाँ मिल रही है। उनके अभिनय से लोग काफी प्रभावित हो चुके है और पुरे दुनियाभर से किंग खान को लोग उनके 58वे जन्मदिन पर प्यार भेज रहे है। शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में दिए अपने योगदान से लोग आज भी प्रभावित है और फैन्स उनकी पूजा करते है। अपने अभिनय के दम पर शाहरुख खान ने फ़िल्मी करियर की ऊंचाइयां छू ली है। वही आजतक किंग खान ने अपने जीवनकाल में कई फ़िल्में की है, जिसमे उन्होंने सकारात्मक भूनिकाओं के साथ विलन (Negative Roles)के किरदार भी बखूबी निभाएं है। शाहरुख खान ने कई फिल्मों में निभाएं इन विलन के किरदारों को लोग आज भी पसंद करते है। चलिए जानते है ऐसी 5 फिल्में जिसमे किंग खान ने निभाएं है नकारात्मक किरदार!

1. Don

साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की सीरीज में शाहरुख खान की डॉन भी शामिल हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने मार्क डोनाल्ड यानी डॉन का खलनायक वाला किरदार बखूबी निभाया था। दुनियाभर में ड्रग्स का सप्लाय करने वाले खलनायक की भूमिका को शाहरुख खान ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया था। लोग आज भी उनके इस किरदार के लिए ये फिल्म देखना पसंद करते है। साल 2006 में शाहरुख खान की डॉन रिलीज हुई थी, जो की एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। साल 2011 में आई किंग खान के डॉन 2 को भी लोगों ने खूब सराहा था।

2. Darr

1993 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने फिरसे एक बार खलनायक की भूमिका निभाई थी। डर में किंग खान एक जुनूनी, ईर्ष्यालु प्रेमी राहुल की भूमिका में थे, जहां वह उस महिला के प्रेमी को मारने का प्रयास करता है जिससे वह प्यार करता था। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जूही चावला थी और उनके प्रेमी की भूमिका सनी देओल ने निभाई थी। इस दौरान शाहरुख खान के किरदार की काफी तारीफ की गई थी। फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे।

और पढ़े: Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर बेटी Suhana, Kajol, Kiara Advani और इन सेलेब्स ने दी दिल से बधाइयाँ!

3. Baazigar

साल 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म में, शाहरुख खान ने बेहद खूब अपनी खलनायकी दिखाई थी। इस फिल्म में उन्होंने अजय शर्मा की खलनायक भूमिका निभाई थी, जो अपना बदला पूरा करने के लिए अपने दुश्मन के बेटी को प्यार के जाल में फंसा कर उसकी हत्या कर देता है। इसमें शाहरुख खान के मृत प्रेमिका की भूमिका शिल्पा शेट्टी द्वारा निभाई गई थी और यह उसकी डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में काजोल, जॉनी लीवर, विनोद राठौड़ और सिद्धार्थ रे भी थे।

4. Duplicate

1998 में आई इस फिल्म में लोगों ने शाहरुख खान को पहली बार डबल रोल में देखा। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूही चावला और सोनाली बेंद्रे भी नजर आई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान ने बबलू नाम के एक शेफ और मनु नामक एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई। फिल्म में मनु बबलू को मारने की कोशिश करता है, क्योंकि वह बबलू की पहचान हासिल करके कानून से बचना चाहता है। इस फिल्म के गाने भी काफी हिट साबित हुए थे।

और पढ़े: Dunki Drop 1 Review: SRK, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal Starrer Teaser Looks Light-Hearted But There’s More To The Story!

5. Anjaam

साल 1994 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ईर्ष्यालु मनोरोगी विजय अग्निहोत्री की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ मुख्य किरदार में माधुरी दीक्षित नजर आई थी। फिल्म में विजय माधुरी दीक्षित के किरदार से प्यार कर बैठता है, लेकिन जब वह किसी और से शादी कर लेती है तब उसकी शादी को बर्बाद करने की कोशिश करता है। यह पहली बार था जब शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित को एक साथ स्क्रीन पर देखा गया। अपने इस खलनायक के किरदार के लिए शाहरुख खान को नकारात्मक भूमिका का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) में भी उन्होंने एक एंटी हीरो का किरदार निभाया था। जिसे हम खलनायक तो नहीं कह सकते लेकिन, उनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया है। जल्द ही वह अपनी अगली फिल्म Dunki में नजर आने वाले है। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर Dunki का पहला टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आ रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.