वैष्णो देवी के बाद तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी Suhana और Jawan को स्टार Nayanthara भी थी साथ!

देखें वायरल वीडियो!

वैष्णो देवी के बाद तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी Suhana और Jawan को स्टार Nayanthara भी थी साथ!

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साऊथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान (Jawan) जल्द ही सिनेमाघरों में तूफ़ान मचाने रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान के फैन्स जिस मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वह घडी अब जल्द ही आने वाली है। कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुए जवान के ट्रेलर ने लोगों की नींदे उड़ा कर रख दी। वही अपनी फिल्म जवान की सफलता के लिए उसके रिलीज से पहले ही शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) और को-स्टार नयनतारा के साथ तिरुपति के श्री वेंकटेश्वरा स्वामी मंदिर के दर्शन कर आए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

फिल्म पठान के बाद अब शाहरुख खान इस साल फिरसे एक बार लोगों के दिलों पर अपना जादू चलाने के लिए फिरसे तैयार है। 7 सितंबर को शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मंगलवार के दिन फिल्म जवान के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान और फिल्म की को स्टार नयनतारा के साथ तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की और भगवान के दर्शन लिए। मंदिर में प्रार्थना करते हुए तीनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Times Now (@timesnow)

और पढ़े: Nayanthara Finally Makes Instagram Debut, Minutes Before Jawan Trailer Drop, Fans Call It Perfect Entry!

इस दौरान शाहरुख खान ने सफेद कुर्ता, मुंडू और सुनहरे बॉर्डर वाला सफेद स्टोल पहना हुआ था। वही शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी सफ़ेद रंग का साधारण सलवार सूट पहना हुआ था। नयनतारा के साथ उसके पति विग्नेश भी साथ ही नजर आए। भगवान के दर्शन करते हुए नयनतारा और उसके पति विग्नेश ने भी सफेद रंग के कपडे ही परिधान किए थे और भक्ति में लीन दोनों दर्शन करते नजर आए। पिछले महीने शाहरुख खान ने कड़ी सुरक्षा में जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी के भी दर्शन किए थे।

जहाँ शाहरुख खान और नयनतारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान रिलीज होने वाली है, वही किंग खान की बेटी सुहाना खान भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज (The Archies) से जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

और पढ़े: Jawan Trailer: Shah Rukh Khan’s Anti-Hero Wants Alia Bhatt, Internet Responds With Ranbir Kapoor Memes!

एटली कुमार दिग्दर्शित और शाहरुख खान, नयनतारा अभिनीत फिल्म जवान में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा सहित कई अन्य कलाकार भी दिखाई देने वाले है। विभिन्न भाषाओँ में ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Image Courtesy: ANI

Atlee और पत्नी Priya की प्रेगनेंसी की खबर सुनते ही Shah Rukh Khan ने ऐसे किया था रिएक्ट, Jawan डायरेक्टर ने किया खुलासा!

 

First Published: September 05, 2023 10:34 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!