Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर बेटी Suhana, Kajol, Kiara Advani और इन सेलेब्स ने दी दिल से बधाइयाँ!

जन्मदिन मुबारक हो किंग!

Shah Rukh Khan के जन्मदिन पर बेटी Suhana, Kajol, Kiara Advani और इन सेलेब्स ने दी दिल से बधाइयाँ!

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 58 वा जन्मदिन मना रहे है। पुरे देश में शाहरुख खान का जन्मदिन मानों उसके फैन्स किसी त्यौहार की तरह मनाते हुए नजर आते है। पिछले कई सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को दिए अपने योगदान की वजह से लोग उन्हें मानते है, फैन्स उनकी पूजा करते है। उनके बेहतरीन अभिनय का कोई जोड़ नहीं। वही बॉलीवुड के जवान यानी शाहरुख खान को उनके जन्मदिन के मौके पर ना सिर्फ उनके फैन्स उन्हें विश कर रहे है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े सेलेब्स भी किंग खान को जन्मदिन पर अपना प्यार भेजते नजर आ रहे है। वही जल्द ही फिल्म आर्चिज से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शाहरुख खान की बेटी सुहाना (Suhana Khan) ने भी अपने प्यारे पापा को बर्थडे पर खास विश किया है। जानते है और किन किन सेलेब्स ने जवान (Jawan) एक्टर पर प्यार लुटाया है!

कुछ समय पहले ही रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस साल की सुपर डुपर हिट फिल्म बनने के बाद किंग खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में तगड़ी कमाई की। वही आज शाहरुख खान अपना 58वा जन्मदिन मना रहे है। किंग खान के जन्मदिन पर उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने प्यारे पापा को खूबसूरत तरीके से विश करते हुए अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। उसमे से एक तस्वीर IPL के मैच के दौरान खींची गई है, जिसमे सुहाना अपने पापा के गले लगते उन्हें किस करती नजर आ रही है। इस तस्वीर पर सुहाना ने ‘हैपी बर्थडे पापा’ लिखा है। इसके साथ दूसरी एक तस्वीर शेयर की है, जो दरअसल एक कोलाज है। ये तस्वीर सुहाना और आर्यन खान के बचपन की तस्वीरें है, जिसमे वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ तस्वीरें खींचते नजर आ रहे है।

सुहाना खान के साथ ही शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) को-स्टार और उनकी करीबी दोस्त काजोल (Kajol) ने भी अपने दोस्त को खास तरीके से जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है। काजोल ने उन दोनों की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह किंग खान के साथ हस्ते हुए नजर आ रही है। साथ ही शाहरुख को विश करते हुए काजोल लिखती है की, ये साल उनके लिए काफी अच्छा जाएगा, और ये उसे पता है।

और पढ़े: 5 Reasons Why Shah Rukh Khan Ruled Our Hearts This Year More Than Ever!

सिर्फ काजोल ही नहीं, बल्कि इस बार बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। जवान फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है की, आने वाला साल शाहरुख खान के लिए काफी जवान और बेहतरीन जाएं।

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर SRK के लिए पठान (Pathaan) फिल्म की एक तस्वीर पोस्ट की है और उन्हें जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है। कियारा ने शाहरुख खान को ‘किंग’ कहा है और उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी शाहरुख को जन्मदिन पर विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और उन्हें सम्मान देते हुए ‘सर’ कहा है।

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) ने भी जब तक है जान को-स्टार किंग खान को जन्मदिन पर प्यार भरी बधाइयाँ देते हुए उन्हें ‘फेनोमेनन‘ कहा है। विश करने के लिए कैटरिना ने किंग खान का उनकी फिल्म पठान की एक तस्वीर शेयर की है।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने शाहरुख खान को बेहद खास तरीके से विश करते हुए अपने फैन्स को भी एक प्यार भरा झटका दे दिया है। आपको बता दे की, शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म ‘डंकी (Dunki)’ का टीजर आज रिलीज हुआ। इस टीजर में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आ रहे है। इसी फिल्म का टीजर शेयर करते हुए विक्की ने शाहरुख खान को जन्मदिन के मौके पर बधाइयाँ दी है।

और पढ़े: Koffee With Karan 8: Shah Rukh Khan की ये बात Sunny Deol को नहीं लगती अच्छी, Gadar 2 एक्टर ने किया खुलासा!

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही शाहरुख खान को करीना ने ‘किंग’ कहा है और जन्मदिन पर बधाइयाँ दी है।

शाहरुख खान के जन्मदिन की ये बधाइयाँ आज बिलकुल भी रुकने वाली नहीं है। हमारी ओर से भी किंग खान यानी शाहरुख खान को उनके 58वे जन्मदिन पर ‘दिल से’ बधाइयाँ!

Exclusive: Mouni Roy ने Brahmastra में Shah Rukh Khan के सामने कर दी ये गलती, अब तक पछता रही एक्ट्रेस!

First Published: November 02, 2023 2:45 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!