#AskSRK: Shah Rukh Khan को मिला छोटी परदेसी फैन से प्यार, Jawan एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट!
पिघला ना दिल?

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। अपनी फिल्मों और अभिनय से शाहरुख खान पूरी दुनिया पर राज करते है। अपने फैन्स को शाहरुख कभी भी नाराज नहीं करते, फिर वह भारतीय हो या परदेसी। अपने फैन्स में शाहरुख कोई भेदभाव नहीं करते। शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) जल्द ही रिलीज होने की कगार पर है। फैन्स किंग खान के इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वही कुछ समय पहले ही शाहरुख ने ट्विटर पर फिरसे एक बार #AskSRK की शुरुवात की। इस सेशन में इस बार एक्टर को एक छोटी परदेसी लड़की मिली जो उनकी बहुत बड़ी फैन है। इसपर शाहरुख ने भी अपनी बेहद प्यारी सी प्रतिक्रिया दी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शाहरुख खान के फैंस उनके #AskSRK सेशन का हमेशा बेसब्री से इंतजार करते रहते है। अपने फैन्स ने पूछे किसी भी सवाल का जवाब देने से शाहरुख बिलकुल नहीं कतराते है। इसके साथ ही कई बार #AskSRK में एक्टर लोगों को मजेदार जवाब देकर हँसाने का काम भी करते है। लेकिन इस बार शाहरुख ने दिए एक जवाब को पढ़ कर आप का दिल पिघल जाएगा। #AskSRK सेशन में इस बार गीता नाम की एक भारतीय महिला ने एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है और शाहरुख के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा है। इस महिला ने पोस्ट किए वीडियो में वह अपनी छोटी फॉरेनर भांजी के साथ कुर्सी पर बैठी हुई है। ये छोटी फॉरेनर बच्ची मोबाईल पर शाहरुख खान का गाना एन्जॉय कर रही है और सिर हिलाती नजर आ रही है।
https://twitter.com/GeetaWrs/status/1689573798297604096?s=20
और पढ़े: #AskSRK: क्या Jawan में है Arijit Singh का गाना? Shah Rukh Khan ने किया इस बड़ी बात का खुलासा!
ये वीडियो पोस्ट कर गीता लिखती है की, पिछले हफ्ते ही उसने अपनी फॉरेनर भांजी को शाहरुख खान के बारे में बताया और उसका रिएक्शन ऐसे रहा। साथ ही ये महिला लिखती है की, उसकी भाजी परदेसी है, क्यों की बच्ची के मां के जीन्स उसके भाई से ज्यादा स्ट्रांग है। इस वीडियो और कमेंट पर शाहरुख ने भी बेहद प्यारी प्रतिक्रिया दी। जवान एक्टर ने कहा की, वह हमेशा से चाहते थे की कोई परदेसी जवान महिला उन्हें पसंद करें। इसके साथ ही शाहरुख ने इस वीडियो को बेहद प्यारा भी कहा। शाहरुख के इसी अंदाज पर तो लोग फिदा होते है। भले ही उम्र कुछ भी हो, लेकिन महिलाएं शाहरुख को काफी पसंद करती है और उनसे प्यार करती है।
Awwww. Always wanted a young blond lady to like me!! Too sweet. #Jawan https://t.co/t2FgPNuOVl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 10, 2023
और पढ़े: #AskSRK: अपने बच्चों में चाहते है Shah Rukh Khan ये एक बेहद खास गुण, किया खुलासा!
शाहरुख खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म जवान (Jawan) में एंटी हीरो के किरदार में नजर आने वाले है। ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैन्स काफी उत्साहित है और जल्द से जल्द अपने हीरो को थिएटर में देखना चाहते है।
First Published: August 10, 2023 4:13 PM