कश्मीर की गलियों में घूमती नजर आई Sara Ali Khan, बच्चों के साथ दर्शकों को किया नमस्ते!

एंजॉय की गर्मागर्म चाय!

कश्मीर की गलियों में घूमती नजर आई Sara Ali Khan, बच्चों के साथ दर्शकों को किया नमस्ते!

जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का घूमने का शौक उसके सभी फैन्स को पता है। नयी नयी जगहों पर घूमना फिरना सारा को काफी पसंद है। सिर्फ शान शौकत भरी शानदार जगहों पर ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस को स्थानीय जगहों पर घूमना भी बेहद अच्छा लगता है। सारा ऐसी छोटी छोटी जगहों पर रहने वाले स्थानीय लोगों के साथ भी बातें करना पसंद करती है। वही कुछ समय पहले ही सारा ने अपनी कश्मीर ट्रिप की खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ ही सारा अली खान अपने नन्हें स्विमिंग पार्टनर के साथ स्विमिंग पूल में एंजॉय करते हुए भी नजर आई। चले जानते है सारा और क्या क्या मजे कर रही है..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हमेशा अपने व्यस्त कामकाज और शूटिंग से वक्त निकाल कर नयी नयी जगहों पर घूमने जाती रहती है। सिर्फ विदेश में ही नहीं बल्कि सारा देश के कोने कोने में घूमती रहती है। पहाड़ों और वादियों में घूमना सारा को काफी पसंद है। देश के खूबसूरत मंदिरों के दर्शन भी एक्ट्रेस लेती रहती है।

और पढ़े: Sara Ali Khan, Vicky Kaushal Visit Mumbai’s Siddhivinayak Temple After Zara Hatke Zara Bachke Success

वही सारा अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता के बाद अब कश्मीर में घूमने चली आई है। कश्मीर की स्थानीय जगहों पर एक्ट्रेस छुट्टियों का मजा लेती दिखाई दे रही है। अमरनाथ, केदारनाथ यात्रा के बाद अब सारा अली खान कश्मीर की वादियों में खोने के लिए चली आई है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने कश्मीर ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए है। साथ ही सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में भी बेहद क्यूट वीडियो पोस्ट किए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

स्टोरीज में पोस्ट किए वीडियो में सारा एक बेहद छोटे बच्चे के साथ स्विमिंग पूल में स्विमिंग करती और अपने नन्हे स्विमिंग पार्टनर के संग पानी का मजा लूटती नजर आ रही है। पहली तस्वीर में एक गेट के सामने सारा दुवाएं मांगती नजर आ रही है। वही उसके अगले एक वीडियो में एक्ट्रेस एक स्थानीय घर में बैठी हुई अपनी चाय के लिए बकरी के ताजे दूध का इंतजार करती नजर आ रही है। उसी घर में लिए एक वीडियो में वह थाजीवास के स्थानीय बच्चों के साथ बैठी हंसते खिलखिलाते हुए उनसे और दर्शकों से बातें करती नजर आ रही है। सारा ने उन बच्चों से अपने दर्शकों को एक प्यारा नमस्ते भी करवाया। एक वीडियो में सारा अपनी छोटी स्विमिंग पार्टनर के संग स्विमिंग पूल में मजे करते हुए दिखाई दे रही है। सारा को ये बेबी इतना पसंद आया की उसने उसे अपनी खुशियों का पिटारा कह दिया। कश्मीर की खूबसूरती के सामने खड़ी होकर सारा तस्वीर के लिए पोज देते हुए भी नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

और पढ़े: Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथि पर Kriti Sanon, Sara Ali Khan ने किया उसे याद, देखें पोस्ट!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

गौरतलब है की, सारा जैसी नई और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस देश के कोने कोने में स्थानीय जगहों पर जाकर घूमती है और अपना सफर एंजॉय करती है, वहां के लोगों से प्यार भरी बातें भी करती है। सारा अली खान की तरह हमें नहीं लगता की कोई आजतक ऐसे घूम पाया है। देखते है एक्ट्रेस आगे और कहा कहा जाती है। एक्ट्रेस ट्रिप से आते ही अपनी अगली फिल्मों के शूटिंग की तैयारियां शुरू करने वाली है। सारा जल्द ही अनुराग बासु की मेट्रो…इन दिनों (Metro In Dino), ऐ वतन मेरे वतन (Ae Watan Mere Watan) और विजय वर्मा के संग मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) में नजर आने वाली है।

Sara Ali Khan, Aditya Roy Kapur’s Film Metro In Dino Gets A New Release Date

First Published: July 25, 2023 10:21 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!