Vinod Khanna के Birth Anniversary पर Saira Banu ने किया उन्हें याद, कहा “साहसी इंसान!”

Saira-Banu-remembers-Vinod-Khanna-on-birth-anniversary-calls-him-chivalrous-man

बॉलीवुड के 70 के दशक के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक नाम सभी को याद आता है, और वह है विनोद खन्ना (Vinod Khanna) का नाम। आपको जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए की, 70 और 80 के दशक में विनोद खन्ना ने बॉलीवुड पर राज किया था। वही आज दिग्गज कलाकार 77वी जयंती है। उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने सबसे करीबी सह कलाकार को याद किया है। इसके साथ ही सायरा बानो ने विनोद खन्ना को जयंती पर याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म आरोप (Aarop) की तस्वीर और वीडियो के साथ ही एक बेहद खूबसूरत सा लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।

बॉलीवुड में 70-80 के दशक में अपने करियर की सबसे शानदार फिल्मे देने वाले विनोद खन्ना की आज 77वे जन्मदिन की सालगिरह है। वही उनकी फिल्म आरोप की सह कलाकार सायरा बानो ने उनकी जयंती पर एक्टर को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर कुछ यादें शेयर की है। अपने अच्छे दोस्त के लिए लिखते हुए सायरा बानो ने प्रसिद्ध नटराज स्टूडियो में आत्मारामजी द्वारा निर्देशित गुरुदत्त की फिल्म ‘आरोप’ के सेट का एक दिन याद किया है। साथ ही सायरा ने यह भी लिखा है की, विनोद खन्ना उनके पति दिलीप कुमार से काफी प्रभावित थे और उनके बहुत बड़े फैन थे। सायरा जी जब विनोद खन्ना के साथ फिल्म आरोप की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने अपने पति को सेट पर बुला लिया। उसी दौरान विनोद खन्ना घबरा कर सेट से गायब हो गए और तभी वापिस आए जब दिलीप कुमार चले गए। जब सायरा ने इसका कारन पूछा तब उनका जवाब काफी सुलझा हुआ था। विनोद जी नहीं चाहते थे की, दिलीप कुमार जैसे महान कलाकार उन्हें स्टेज पर काम करते हुए देखे, जब की वह खुद एक बड़े कलाकार थे।

और पढ़े: Saira Banu Shares Unseen Throwback Pics Of Lata Mangeshkar Tying Rakhi To Dilip Kumar: “Such Was The Love…”

सायरा बानो ने इस बात का भी खुलासा किया, जब विनोद खन्ना अपने करियर के चरम पर थे, तभी ही उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और ओशो के शिष्य बन गए। इस दौरान सायरा ने उन्हें ऐसा ना करने के लिए भी कहा था, क्यों की उनके मुताबिक विनोद उस समय अपने करियर की ऊंचाइयां छू रहे थे। इसके साथ ही वह नहीं चाहती थी की, विनोद अपना करियर ऐसे छोड़ दे। इसके साथ ही सायरा विनोद को साहसी और विचारशील व्यक्ति भी कहती है। सायरा को विनोद खन्ना बेहद होनहार एक्टर लगते थे।

और पढ़े: Saira Banu Recalls First Meeting With Jawan Star Shah Rukh Khan, Says “He Looked So Much Like My…”

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विनोद खन्ना भले ही अब अपने बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी यादें हम सभी के साथ हमेशा बनी रहेगी।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.