Rubina Dilaik और Abhinav Shukla का ये खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट आपको कर देगा मंत्रमुग्ध!

rubina-dilaik-flaunts-baby-bump-mesmerising-maternity-photoshoot-abhinav-shukla

टेलीविजन के मशहूर कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है। शादी के कई सालों बाद उनका परिवार अब बड़ा होने जा रहा है और दोनों के घर खुशियां आने वाली है। पैरेंट्स बनने के लिए रुबीना और अभिनव बिलकुल भी तैयार नजर आ रहे है। कुछ समय पहले ही रुबीना और अभिनव ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ लाजवाब तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को देख कर कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है। मैटरनिटी की इन तस्वीरों में सफेद आउटफिट पहने रुबीना दिलैक किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत नजर आ रही है तो अभिनव भी बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे है। चलिए देखते है उनके मैटरनिटी फोटोशूट की झलकियां!

रुबीना दिलैक ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान सफेद रंग का बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना है, जिसमे थाई हाय कट है। इस आउटफिट में रुबीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। मोतियों के अलंकार अफने रुबीना किसी अप्सरा की तरह खूबसूरत दिख रही है। प्रेगनेंसी का ग्लो रुबीना के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। बालों में लंबी सी चोटी लगा कर रुबीना ने बालों पर भी कई आभूषण लगाएं है। रुबीना के साथ ही उसके पति अभिनव शुक्ला ने सफेद शर्ट और पैंट पर मैचिंग शूज पहने है। एक तस्वीर में रुबीना और अभिनव दोनों बेबी बंप को पकडे नजर आ रहे है। रुबीना और अभिनव के मैटरनिटी की ये तस्वीरें सच में मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।

छोटी बहु, शक्ति जैसी टीवी सीरियल से अपने अभिनय की चमक दिखाने वाली रुबीना दिलैक का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। इसके साथ ही अभिनव शुक्ल भी कई धरवाईक और फिल्मों में भी काम कर चुके है। शूटिंग के सेट पर ही रुबीना और अभिनव की मुलाकात हुई और दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे। कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने धूमधाम से शादी की। और अब शादी के 5 सालों बाद रुबीना और अभिनव अपने परिवार में एक नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे है। वही कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है, जिन्हे देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

और पढ़े: Rubina Dilaik’s Maternity Fashion Is Made Of Wrap-Around Dresses, Chikankari, And More

और पढ़े: Rubina Dilaik और पति Abhinav Shukla ने की प्रेगनेंसी की घोषणा, कहा, ‘छोटे यात्री का जल्द करेंगे स्वागत!’

आपको बता दे की, Bigg Boss 14 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला दोनों नजर आए थे। इस दौरान रुबीना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर दी थी। वही अभिनव Khatron Ke Khiladi 11 में भी दिखाई दिए थे। इस साल सितंबर 16 को दोनों ने अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। जल्द ही ये जोड़ा अपने नन्हे मुन्ने का इस दुनिया में स्वागत करने वाले है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.