टेलीविजन के मशहूर कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) फिलहाल सातवें आसमान पर है। वजह भी उतनी ही खास है, क्यों की ये प्यारा कपल जल्द ही नए पैरेंट्स बनने वाले है। आपको बता दे की, इस साल के सितंबर महीने में रुबीना और अभिनव ने अपने प्रेगनेंसी के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए अपने फैन्स को ये खुशखबरी दी थी। उसके बाद दोनों ने अपने प्रेगनेंसी फोटोशूट की खूबसूरत सी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी। वही कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी के बारे में एक और खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद रुबीना के फैन्स खुशी से फूलें नहीं समा पा रहे। रुबीना ने बताया की वह जल्द ही जुड़वा (Twins) बच्चों की माँ बनने वाली है।
Bigg Boss 14 में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शामिल हुई रुबीना दिलैक इस रियलिटी शो की विनर भी साबित हुई थी। टेलीविजन की कई सीरियल में नजर आई रुबीना का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। अपनी प्रेगनेंसी को लेकर रुबीना और अभिनव काफी सुर्खियां बटोर रहे है। वही अपने यूट्यूब चैनल पर रुबीना ने अपनी प्रेगनेंसी का सफर बताने के लिए एक नया शो (किसीने बताया नहीं The Mamacado Show) शुरू किया है जिसे उसके फैन्स काफी पसंद कर रहे है। इसी शो के पहले एपिसोड में रुबीना ने इस बात का खुलासा किया की, वह जल्द ही जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने वाली है। रुबीना और अभिनव के के फैन्स के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं थी।
जब रुबीना और अभिनव पहली बात चेकअप और सोनोग्राफी करने गए थे, उसी दौरान डॉक्टर ने उन्हें जुड़वां बच्चों के बारे में बताया। जुड़वा बच्चों के बारे में जानने के बाद अभिनव शुक्ला काफी चौंक गए थे। उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा था की उन्हें जुड़वा बच्चे होने वाले है। वह खुशी के मारे शॉक हो गए थे। रुबीना ने अभिनव को इस बात का एहसास दिलाया की यह सच में होने वाला है। वही घर जाते वक़्त भी दोनों ने कार में एकदूसरे से बात नहीं की, क्यों की दोनों भी खुशी और उत्साह के मारे चौंक गए थे। अपने जुड़वाँ बच्चों के बारे में बात करते हुए रुबीना ने यह भी बताया की पहले 3 महीनों में उन्होंने इस बात को अपने पैरेंट्स तक के साथ शेयर नहीं किया था। क्यों की पहले तीन महीने उनके लिए काफी मुश्किलों भरें थे।
और पढ़े: रात 3 बजे तक पटाखें फोड़ने वालों पर भड़की प्रेगनेंट Rubina Dilaik, हुई लोगों के आलोचना का शिकार!
पहले तिमाही के बाद जब वह सोनोग्राफी करते हुए लौटे, तब उनकी कार के साथ एक दुर्घटना हो गई। उस दौरान एक ट्रक ने पीछे से आकर उनकी कार को टक्कर मारी, जिससे रुबीना आगे की सीट पर जा गिरी। इस हादसे में रुबीना और अभिनव को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन रुबीना पेट में पल रहे अपने जुड़वा बच्चों के बारे में सोच कर घबरा गई। उन्होंने इमरजेंसी में सोनोग्राफी टेस्ट करवाया और जब रिपोर्ट्स में सब ठीक आया तब रुबीना के जान में जान आई। इस एक्सीडेंट के बाद रुबीना काफी शॉक में चली गई थी और डर के मारे उसकी साँसे भी रुक सी गई थी।
और पढ़े: Rubina Dilaik और Abhinav Shukla का ये खूबसूरत मैटरनिटी फोटोशूट आपको कर देगा मंत्रमुग्ध!
आपको बता दे की रुबीना को 9वा महीना शुरू हो चूका है, और जल्द ही वह और पति अभिनव शुक्ला अपने जुड़वा बच्चों का इस दुनिया में स्वागत करने वाले है। इस स्टार कपल के बच्चों को देखने के लिए फैन्स भी बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है।