Noida: लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते को लेकर Retired IAS Officer ने महिला को मारा थप्पड़, काफी शर्मनाक घटना!

वीडियो हुआ वायरल!

Noida: लिफ्ट के अंदर पालतू कुत्ते को लेकर Retired IAS Officer ने महिला को मारा थप्पड़, काफी शर्मनाक घटना!

नोएडा में एक ऐसी घटना घटी है, जहाँ लिफ्ट में पालतू कुत्ते (Pet Dog) को लाने की वजह से एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी (Retired IAS Officer) और एक महिला के बीच काफी तेज बहस हो गई। इस घटना में नजर आ रही महिला ने जब आईएएस अधिकारी का फोन छीनने की कोशिश की, तब अधिकारी ने कथित तौर पर उसे थप्पड़ मार दिया और उनमे हाथापाई भी हुई। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो गई। इस मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा, की महिला की बातों को आईएएस अधिकारी नजरअंदाज करते नजर आए, जिस वजह से महिला ने उनका फोन छीनने की कोशिश की। इस घटना से गुस्से में आकर आईएएस अधिकारी ने महिला को थप्पड़ लगा दिया।

आपको बता दे की, इस तरह से आजतक कई घटनाएं घटी है, जहाँ पालतू जानवरों को सार्वजनिक स्थानों पर लेकर जाने के लिए लोगों को दूसरे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। वही नोएडा में भी ऐसी ही कुछ घटना घटी है, जिस वजह से एक महिला और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के बीच हाथापाई हुई। वायरल हुए वीडियो में दो महिलाएं अपने पालतू कुत्ते को सोसायटी की लिफ्ट में लेकर जाने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी लिफ्ट का दरवाजा रोके खड़े हो गए। इस दौरान महिला गुस्से में उससे बात करने की कोशिश करने लगी, लेकिन आईएएस अधिकारी उस महिला को अनसुना करते अपने मोबाईल का इस्तेमाल करते नजर आए। इस बात से गुस्सा होकर महिला ने अधिकारी का मोबाईल छीनने की कोशिश की। लेकिन तभी गुस्से में आकर आईएएस अधिकारी ने महिला को थप्पड़ लगा दिया और उन दोनों में कड़ाके की हाथापाई हुई।

सोसायटी के CCTV वीडियो में इस घटना को कैद किया गया है। इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे एक इंसान लिफ्ट में घुसकर आईएएस अधिकारी को मारते हुए नजर आ रहा है। इन दोनों की हाथापाई को रोकने के लिए अंत में सिक्युरिटी गार्ड्स आते है और उनकी हाथापाई रोक देते है। इस बारे में पुलिस थाने में कोई भी शिकायत दर्ज हुई नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पक्षों ने सोसायटी की बैठक में आपस में इस विवाद को सुलझा लिया है। सोसायटी में एक पालतू जानवरों को लेकर ऐसी कई घटनाएं घटती नजर आती है, जहाँ लोग एकदूसरे पर अपना गुस्सा निकालते नजर आते है। ऐसी घटनाओं में लोग कई बार हाथापाई पर उतर आते है। लेकिन ये बात काफी शर्मनाक है की, पालतू जानवरों के बारे में लोग इस तरह से हाथापाई पर आ जाते है।

और पढ़े: Ahsaas Channa, Rupali Ganguly, And More Celebs Bid Matthew Perry, AKA Chandler From Friends, Goodbye

और पढ़े: Kangana Ranaut Attacks Punjabi Singer Shubh For Allegedly Celebrating Indira Gandhi’s Killing. Here’s What Happened

Retired-IAS-officer-slaps-woman-over-pet-dog-inside-lift-Noida-see-viral-video

नोएडा में घटी ये घटना को लेकर नेटिजेन्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। लेकिन ऐसी घटनाएं सच में काफी निंदनीय और शर्मनाक लगती है, जब किसी बेचारे पालतू जानवरों को लेकर लोग झगड़ा करने लग जाते है।

गृहमंत्री Narottam Mishra ने सभा में की Hema Malini को नचवाने की बात, नेटिजेन्स ने कहा “शर्म आनी चाहिए!”

First Published: October 31, 2023 3:05 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!