बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) फिलहाल अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ घूमते हुए नजर आ रही है। 80-90 के दशक में बॉलीवुड पे राज करने वाली रवीना टंडन की अदाओं पर आज भी कई लोग मर मिटने के लिए तैयार होते है। 49 उम्र की रवीना आज भी वही मिसाल कायम रखती है। सिर्फ रवीना ही नहीं, बल्कि अब उसकी बेटी राशा भी अब बड़ी हो गई है और किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं दिखती। वही माँ बेटी की ये प्यारी जोड़ी इस बार ऋषिकेश में गंगा आरती करते नजर आई। राशा थडानी और रवीना टंडन का गंगा आरती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल कही जाने वाली रवीना टंडन जल्द ही वेलकम 3 में अक्षय कुमार और इतर भी कई बड़े बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। लेकिन अपने काम के साथ साथ रवीना अपनी बेटी के साथ घूमती फिरती भी नजर आती है। हाल ही में रवीना अपनी बेटी राशा के साथ ऋषिकेश के परमार्थ घाट निकेतन पर गंगा आरती करते नजर आई। दोनों माँ बेटी की ये जोड़ी बड़े ही भक्तिभाव से ऋषिकेश के घाट पर साधू संतों के साथ गंगा आरती कर रही थी। इन दोनों का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गंगा आरती के लिए रवीना टंडन अपने हाथों में बड़ा सा जलता दिया लेकर आरती करती नजर आ रही है।
वही अपनी माँ से थोड़ी दुरी पर साधू संतों के साथ रवीना की बेटी राशा भी हाथों में दिया लेकर गंगा आरती कर रही है। गंगा आरती के दौरान रवीना अपने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने लाल रंग का सलवार सूट पहना है तो उसकी बेटी ने ठंड की वजह से गुलाबी रंग का जैकेट पहना हुआ है। दोनों माँ बेटी भक्ति भाव से गंगा आरती में मग्न दिखाई दे रही है। बुधवार यानी कल एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ ऋषिकेश पहुंची और दोनों ने गंगा आरती में हिस्सा लिया और भगवान का आशीर्वाद लिया। आपको बता दे की हाल ही में रवीना ने अपना 49वा जन्मदिन मनाया, जिसके लिए वह अपनी बेटी के साथ ही पन्ना टाइगर सफारी पर गई थी। दोनों ने मिलकर वहा काफी मजे किए।
और पढ़े: Raveena Tandon की बेटी Rasha Thadani के बारे में जानें ये दिलचस्प बातें, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू!
और पढ़े: Juhi Chawla ने दोस्त Raveena Tandon को जन्मदिन पर खास तरीके से दी बधाइयाँ, लगाए 100 पेड़!
खूबसूरती के बारे में बात करें तो राशा अपनी माँ रवीना को भी कड़ी टक्कर देती है। दोनों को साथ में देख उनके फैन्स को काफी अच्छा लगता है। दोनों ग्लैमरस माँ बेटी को साथ में गंगा आरती करते हुए देख फैन्स काफी खुश हो गए है।