हाल ही में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो गया। इसी वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। AI जनरेटेड तकनीक की वजह से रश्मिका का चेहरा मॉर्फ्ड करके इस वीडियो में लगाया गया, जो तेजी से वायरल हो गया। असल में इस वीडियो में ज़ारा पटेल नाम की एक महिला छोटे और तंग काले कपड़े पहने हुए एक लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का चेहरा चिपकाया गया है, जैसे मानो यह वीडियो काफी असली दिखाई दे रहा है। इस वीडियो और एआई तकनीक के दुष्प्रभाव को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। वही रश्मिका के कथित बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने भी अब अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साऊथ एक्ट्रेस जो की अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही है, उसी रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में ज़ारा पटेल (Zara Patel) नाम की एक महिला तंग और रिवीलिंग काले कपड़े पहने हुए लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाई गई। इस वीडियो में महिला का चेहरा रश्मिका मंदाना के चेहरे से मॉर्फ्ड किया गया। अब इस बात को लेकर रश्मिका के कथित बॉयफ्रेंड एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी गुस्सा जताया है। एक्टर ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए विजय ने अपना गुस्सा जताया है और एआई तकनीक के बारे में चिंता जताई है। सरकार ने रश्मिका का डीपफेक वीडियो इंटरनेट से निकाल देने की न्यूज द प्रिंट इंडिया ने कवर की थी, जिसे शेयर करते हुए विजय लिखते है की, सरकार का ये कदम भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही विजय आगे यह भी चाहते है की, ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही, त्वरित की हुई कार्रवाई और सजा के लिए तैयार की गई एक कुशल सुलभ साइबर विंग लोगों को अधिक सुरक्षित बना सकती है। रश्मिका मंदाना के साथ हुए इस डीपफेक वायरल वीडियो की घटना के बाद लोगों में महिलाओं की सायबर सुरक्षा को लेकर और भी दर पैदा हो गया है। तकनीक जितनी आगे प्रगल्भ होते जाएगी, उसका दुष्परिणाम अधिक कर के महिलाओं को ही भुगतना पड़ेगा इस संभावना को ख़ारिज नहीं की जा सकती। आपको बता दे की, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने साऊथ में कई फिल्मों में साथ काम किया है। इसके साथ ही दोनों की सुपरहिट फिल्म गीता गोविंदम में लोगो ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया था।
और पढ़े: Who Is Zara Patel, The Woman In Rashmika Mandanna’s Deepfake Video? Here’s What She Said About The Controversy
रश्मिका मंदाना के काम की बात करें तो जल्द ही वह रणबीर कपूर के साथ आने वाली फिल्म एनिमल (Animal) में नजर आने वाली है। रश्मिका मंदाना को फिलहाल देश का क्रश कहा जा रहा है, जो अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत रही है।
कथित ही सही लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में ऐसी फेक वीडियो देख विजय भी अपना गुस्सा जताने से खुद को नहीं रोक पाए। भविष्य में एआई तकनीक भले ही काफी तरक्की करें लेकिन इससे महिलाओं की सायबर सुरक्षा का प्रश्न फिरसे उभरता नजर आ रहा है।