साऊथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज के दिन देश की क्रश बनी हुई है। वही लाइगर फेम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ रश्मिका के रिश्ते में होने की खबरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। कई मौकों पर इन दोनों को साथ देखा जाता है। छुट्टियों में कही घूमने की बात हो या घर में मनायें त्यौहार, कई बार दोनों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती है, जिससे एक तो वह दोनों साथ है ये बात सामने आती है। दोनों ने आज तक कभी भी एकदूसरे को डेट करने की बात को स्वीकार नहीं किया है। लेकिन कई बार दोनों की एक ही जगह होने वाली तस्वीरें ये बातें कह ही देती है। कुछ समय पहले ही रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर अपने फैन्स को दिवाली की बधाइयाँ दी। वही ये तस्वीर देखते हुए नेटिजेन्स ने पूरी तरह से छानवीन करते हुए यह ढूंढ निकाला है की, दिवाली पर रश्मिका अपने कथित बॉयफ्रेंड वीके देवरकोंडा के साथ थी।
आप भी सुनकर चौंक गए ना? लेकिन ये सच है। साऊथ एक्टर्स रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एकदूसरे को डेट करने की कई खबरें आती रहती है। दोनों ने आजतक कभी भी आधिकारिक तरीके से रिश्ते में होने की खबर नहीं दी है। दोनों कई बार साथ में भी दिखाई देते है। तो कई बार एक ही जगह पर अलग अलग तस्वीरें शेयर कर देते है, जिससे फैन्स अंदाजा लगा लेते है की दोनों इस वक्त साथ में है। वही दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। साड़ी पहने रश्मिका जाफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। उसी दौरान विजय देवरकोंडा ने भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में विजय अपने भाई, पेट डॉग और माता पिता के साथ घर में बैठे हुए नजर आ रहे है।
और पढ़े: Twitter Calls For Strict Laws To Regulate AI Techology After Rashmika Mandanna’s Deepfake Video Goes Viral
दोनों के इन तस्वीरों को देख नेटिजेन्स ने कुछ इस तरीके से ढूंढ निकाला है की दोनों ने साथ मनाई है। कोई डिटेक्टिव भी नेटिजेन्स के सामने फीका पड़ जाएं। तस्वीरों में रश्मिका एक लकड़ी के बेंच पर बैठी हुई नजर आ रही है, उसके पीछे की दिवार बिलकुल विजय देवरकोंडा के घर की दिवार की तरह नजर आ रही है। साथ ही विजय ने अपने परिवार के साथ बैठे हुए तस्वीर शेयर की है। उसके पीछे का बेंच ठीक उसी तरह है, जहाँ रश्मिका ने बैठे हुए तस्वीर खींची है। यह देखते हुए नेटिजेन्स कह रहे है की, अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर देनी चाहिए। नेटिजेन्स ने की हुई इस खोज उन्हें शाबासी तो देनी बनती ही है।
वही रश्मिका के काम की बात करें, तो जल्द ही वह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ एनिमल (Animal) में नजर आने वाली है। लोग रणबीर कपूर और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री देख दंग रह गए है। इस फिल्म के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है।
और पढ़े: Rashmika Mandanna के Deepfake Video पर Vijay Devarakonda का उमड़ा गुस्सा, कहा “किसी के साथ ऐसा ना हो!”
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने कई फ़िल्में साथ में की है। दोनों की गीता गोविंदम फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आने लगी और लोग चाहते है की जल्द ही इनकी शादी हो जाए। दोनों की ऐसी ही तस्वीरें सामने आते रहेगी तो जल्द ही हमें भी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।