बॉलीवुड के नए डॉन Ranveer Singh को असली रोमा यानी Zeenat Aman ने यूं दी बधाई, जंगली बिल्ली की आएगी याद!
कौन है जंगली बिल्ली?

कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉन 3 (Don 3) का टीजर रिलीज हुआ है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बाद अब डॉन 3 (Don 3) में लोगों का दिल चुराने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आने वाले है। जब से फैन्स को पता चला है की, डॉन 3 में रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है, तब से लोग मानो पागल से हो गए है। रणवीर सिंह का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। वही कुछ समय पहले ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। इसके साथ ही रणवीर सिंह ने डॉन 3 में उसे कास्ट करने के लिए फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का शुक्रिया भी अदा किया है। रणवीर के इन्ही तस्वीरों पर डॉन 1 की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने भी एक बेहद प्यारा सा कमेंट किया है। चलिए जानते है जीनत अमान ने ऐसे क्या कहा!
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब डॉन 3 में रणवीर सिंह अपना जलवा बिखेरने के लिए बिलकुल तैयार है। कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है और साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है। फरहान अख्तर ने डॉन 3 में अवसर देने के लिए रणवीर सिंह ने उसका शुक्रियादा अदा किया है।समिताभ बच्चन और शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने हिंदी दिनेमा के G.O.A.T. यानी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ (Greatest Of All Time) एक्टर्स कहा है, जिनकी वजह से ही बचपन से ही हिंदी फिल्म हीरो बनने का रणवीर को शौक चढ़ा था। बचपन से ही एक्टर ने डॉन में अभिनय करने का सपना देखा था। अब इन बड़े स्टार्स की परंपरा को आगे ले जाने के लिए रणवीर सिंह पूरी तरह मेहनत कर रहा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Ranveer Singh Talks About Signing Don 3, Says “Hope I Can Make Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan Proud”
रणवीर सिंह की इस पोस्ट पर डॉन की अभिनेत्री जीनत अमान ने भी बेहद प्यारी सी प्रतिक्रिया दी है। सभी को पता है की, डॉन में जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। डॉन में जीनत अमान ने रोमा का किरदार निभाया था। वही इस फिल्म में उन्हें डॉन जंगली बिल्ली बुलाते हुए भी नजर आते है। जैसे ही रणवीर सिंह ने ये पोस्ट की, उसपर जीनत ने कमेंट करते हुए डॉन 3 में लिए एक्टर का अभिनंदन किया। इसके साथ ही आगे लिखा की, एक्टर को अपने डॉन के लिए एक योग्य जंगली बिल्ली यानी रोमा मिले।
जीनत के इस कमेंट को कई लोग पसंद कर रहे है। आपको बता दे की, डॉन 2 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रोमा का किरदार निभाया था। लेकिन डॉन 3 में रोमा का किरदार कौन निभाने वाला है ये बात अबतक सामने नहीं आई। डॉन फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म है, जिसमे जल्द ही रणवीर सिंह नजर आने वाले है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Farhan Akhtar Finally Introduces Ranveer Singh As The New Face Of Don 3. We’re Sold!
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान की डॉन की परंपरा को रणवीर सिंह आगे लेकर जाने वाले है। लोग पहले से ही डॉन 3 से और रणवीर सिंह से काफी आशा लगा कर बैठे है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
First Published: August 10, 2023 5:20 PMFarhan Akhtar Officially Announces Don 3. We Wonder Who Will Be Cast Opposite Ranveer Singh!