बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा (Randeep Hooda) अपनी एक्टर गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) से शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके है। कुछ दिनों पहले ही रणदीप हुडा ने लीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था। साथ ही अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए उसने अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर पक्का कर दिया था। वही लीन और अपने शादी की तारीख के बारे में भी रणदीप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स को अपने शादी के बारे में खुशखबरी दी थी। आज यानी 29 नवंबर को रणदीप हुडा और लीन लैशराम मणिपुरी रीती रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों के शादी के पहले के समारोह शुरू हो चुके है, चलिए देखते है प्यारी प्यारी तस्वीरें!
आपको बता दे की, रणदीप हुडा अपनी होने वाली पत्नी लीन लैशराम के मणिपुरी संस्कृति के अनुसार शादी करने वाले है। भारत में ऐसा काफी कम देखने मिलता है जब कोई दूल्हा अपने दुल्हन की परंपराओं के अनुसार शादी होती है। वही इस बात को छेद देते हुए रणदीप हुडा ने अपनी होने वाली पत्नी लीन लैशराम के मणिपुरी रिवाजों के अनुशार शादी करने का फैसला लिया है। साथ ही ANI को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी इस शादी के बारे में कहा की, उसे लगता है की, दुल्हन की परंपरा के अनुसार शादी करना ही सम्मानजनक है। और रणदीप की ये बात हमें सच में काफी पसंद आई। देश भर के लोग अगर ऐसी सोच रखे तो शादियों में कभी लड़ाई-झगड़ों की गुंजाईश ही नहीं रहेगी।
हाइवे, सरबजीत, लव आजकल 2, सुलतान जैसी कई फिल्मों में नजर आए टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुडा अपने चैलेंजिंग किरदारों के लिए काफी मशहूर है। 2001 में आई मल्टीस्टारर फिल्म मानसून वेडिंग से रणदीप हुडा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर ने सरबजीत, हाइवे, जिस्म 2, लव आजकल 2 जैसी कई फ़िल्में की। वही 2020 में आई अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म एक्सट्रैक्शन (Extraction) में भी रणदीप हॉलीवुड स्टार क्रिस हैमस्वर्थ के साथ एक्शन सीन करते नजर आए थे। बॉलीवुड में कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखने के बाद भी रणदीप हुडा को चाहिए उतना फेम और अच्छे किरदार नहीं मिल पाएं। लेकिन कुछ समय से एक्टर अपने निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे है। आपको बता दे की, आज यानी 29 नवंबर को रणदीप हुडा अपने लेडीलव लीन लैशराम से शादी के बंधन में बांधने वाले है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।
और पढ़े: Ankita Lokhande To Star In ‘Swatantrya Veer Savarkar’ As Lead, Randeep Hooda Turns Director
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली में रणदीप और लीन की पहली मुलाकात हुई थी। जहाँ वह दोस्त बने और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया। एक्टर ने अपनी शादी के बारे में खुलासा करते हुए कहा है की, वह लीन के साथ मणिपुर के इम्फाल में अपने प्रियजनों के बीच शादी करने वाले है। यह शादी मणिपुरी रीती-रिवाजों से होने वाली है और मणिपुरी संस्कृति का अनुभव करने के लिए रणदीप हुडा काफी उत्साहित है। हाल ही में उनके प्री वेडिंग फंक्शन्स की कुछ तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्रा स्टोरी पर शेयर की है। हम सभी को रणदीप का घोड़ों के प्रति प्यार तो पता ही है, उसी प्यार के खातिर एक्टर अपने होने वाली पत्नी लीन के साथ इबुधौ मार्जिंग मंदिर में आशीर्वाद लेने गए थे। यह मंदिर घोड़ों को समर्पित दुनिया के कुछ मंदिरों में से एक है। अपने जीवन के इस बड़े दिन के लिए रणदीप मणिपुरी परम्पराओं को अपनाते हुए श्री श्री गोविंदजी मंदिर भी गए।
और पढ़े: Randeep Hooda, Lin Laishram “Pray For Happy Future” At A Temple In Imphal To Kickstart Wedding Festivities!
आज यानी 29 नवंबर को रणदीप हुडा अपनी लेडीलव लीन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। वही एक्टर शादी के बाद भविष्य में अपनी पत्नी लीन लैशराम के साथ कई सारे बच्चे भी चाहते है। अब इन दोनों के शादी की तस्वीरों का इंतजार रहेगा।