कुछ समय पहले ही साऊथ के सुप्रसिद्ध निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की बहुचर्चित फिल्म एनिमल (Animal) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आ रही है। रणबीर कपूर के लुक और अभिनय से इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोगों को अब रणबीर कपूर का चार्म फिरसे एकबार नजर आ रहा है। अपने शानदार अभिनय को लेकर रणबीर कपूर फिरसे एकबार बड़े परदे पर लौट आए है। वही एनिमल के ट्रेलर लांच के दरम्यान एक्टर ने मीडिया से बात की और अपने किरदार के बारे में खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बीवी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा की, अगर वह एनिमल के उनके किरदार के साथ ही घर पर जाए तो उन्हें आलिया से मार पड़ सकती है।
साऊथ के मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म एनिमल का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसने लोगों के मन में काफी उत्साह पैदा किया है। रणबीर कपूर का ओवर टू टॉप परफॉर्मंस देखते हुए लोगों ने इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाएं रखी है। रणबीर कपूर के साथ ही अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी सहित अन्य कई सितारें इस फिल्म में नजर आ ने वाले है। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनिमल के ट्रेलर लांच पर पहुंचे रणबीर कपूर ने अपने फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने अपने किरदार के बारे में भी बात की। साथ ही एक्टर ने ये भी बताया की, अपनेएनिमल के तीव्र किदार के साथ वह घर पर नहीं जा सकते, वरना उन्हें बीवी आलिया भट्ट से मार खानी पड़ सकती है।
प्रेस मीटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया की, वह अपने सभी किरदारों तीव्रता से निभाते है। लेकिन ऐसा करने के बावजूद, वह अपने परिवार में वापस नॉर्मल जाना पसंद करते है। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने मीडिया से कहा की, वह एक खुद में अलग इंसान है और उन्हें अपने फिल्म के किसी भी किरदार को घर पर लेकर जाना पसंद नहीं। यह बात उन्हें अच्छी नहीं लगती, क्यों की घर पर उन्हें चाहने वाले होते है, उनकी माँ, उनकी पत्नी और बेटी भी। अगर वह घर जाकर अपने किरदार की तरह एक्ट करता तो, आलिया भट्ट उन्हें मारती! अपने किरदार को लेकर रणबीर कपूर ने अपनी बीवी की प्रतिक्रिया भी बता दी।
और पढ़े: From Declaring Ranbir Kapoor A Legend To Fangirling Over Bobby Deol’s Abs, Twitter Goes Crazy Over Animal Trailer
वही, रणबीर कपूर की इस फिल्म को प्रीमियर से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘ए’ सर्टिफिकेशन दिया है। इसीलिए एक्टर का कहना है की, इस फिल्म को करण जौहर की एडल्ट रेटेड कभी खुशी कभी गम (Khushi Kabhie Kabhi Gham) भी कह सकते है।1 दिसंबर को रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है।