बेटी Raha के जन्म के बाद Animal के किरदार में रहना Ranbir Kapoor के लिए हो गया था मुश्किल, किया खुलासा!

ये तो काफी बड़ी दिक्कत थी!

बेटी Raha के जन्म के बाद Animal के किरदार में रहना Ranbir Kapoor के लिए हो गया था मुश्किल, किया खुलासा!

कुछ समय पहले ही रिलीज हुए संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की बहुचर्चित फिल्म एनिमल (Animal) के ट्रेलर के बाद लोग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अभिनय की तारीफ करना बंद नहीं कर रहे। लोगों को रणबीर कपूर का ये आजतक का सबसे धमाकेदार अभिनय और किरदार लग रहा है। वही ट्रेलर लांच के दरम्यान एनिमल एक्टर ने खुद के जीवन से जुडी और शूटिंग के दौरान की कई बातें मीडिया के साथ शेयर की। इसके साथ ही एक्टर ने अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के बारे में बात करते हुए लोगों से कहा की, उसके जन्म के दौरान ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और बेटी के जन्म के बाद उसे इस किरदार में रहना मुश्किल हो गया था।

अर्जुन रेड्डी, कबीर सिंह जैसी धमाकेदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले साऊथ के मशहूर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की बहुचर्चित फिल्म एनिमल का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग रणबीर कपूर की तारीफ़ करना बंद नहीं कर पा रहे। वही ट्रेलर लांच के दरम्यान एनिमल एक्टर रणबीर कपूर ने भी मीडिया से बात की और कई बातों का खुलासा किया। इसमें उनकी बेटी राहा कपूर के जन्म के दौरान की बातें भी शामिल थी। रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल के शूटिंग के अपने अनुभव को लोगों के साथ शेयर किया। पिता बनने के बाद की इस चुनौतियों के बारे में खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा की, एनिमल के लिए शूटिंग करना उस वक्त बहुत कठिन था क्यों की उन दिनों उनकी लाड़ली बेटी राहा का जन्म हुआ था और उन्हें अपने एनिमल के गुस्सैल (बिना शेव किए) किरदार में ही रहना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

बेटी के जन्म की वजह से रणबीर को घर और सेट पर अलग-अलग भावनाओं के साथ रहना पड़ा। इसलिए यह समय उसके लिए काफी चुनौतियों से भरा और कठिन था। इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर खुलासा किया की, फिल्म में उनकी उग्र भूमिका ने उन्हें उनके दिवंगत पिता ऋषि कपूर की याद दिला दी थी। क्यों की रणबीर कपूर सोचते थे की, जिस तरह से उनके पिता बात करते थे, वह बहुत भावुक और आक्रामक व्यक्ति थे। जिस वजह से रणबीर को अपने किरदार के बारे में सोच कर पिता की याद आती है।

और पढ़े: Animal Trailer Launch: Ranbir Kapoor ने कहा, “फिल्म के किरदार में घर पर जाऊंगा तो बीवी Alia Bhatt से पड़ेगी मार!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

और पढ़े: From Declaring Ranbir Kapoor A Legend To Fangirling Over Bobby Deol’s Abs, Twitter Goes Crazy Over Animal Trailer

एनिमल इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और कई अन्य कलाकार भी नजर आने वाले है।

Animal Trailer: Ranbir Kapoor Paints Our Screens Red With Blood, Gore, Gun And Smoking Hot Bobby Deol. But Where’s Rashmika Mandanna?

First Published: November 23, 2023 6:05 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!