कुछ महीने पहले ही साऊथ के सुपरस्टार RRR फेम राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने अपनी प्यारी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया और उनके सभी फैन्स को खुश कर दिया। अपनी बेटी के लिए बेहद प्यारा नामकरण समारोह का आयोजन करते हुए राम चरण और उपासना ने अपनी लाड़ली का नाम क्लिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela) रखा। वही अब राम चरण, उनकी पत्नी उपासना, पिता मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार मनाते नजर आ रहे है। राम चरण ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है और साथ यह भी कहा है की, वह अपनी बेटी के साथ उसका पहला त्यौहार मना रहे है।
RRR एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना उनकी लाड़ली क्लिन कारा के साथ पहली गणेश चतुर्थी मना रहे है। कुछ समय पहले ही राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। शेयर की इन तस्वीरों में राम चरण, उपासना के साथ ही, मेगास्टार चिरंजीवी और उनके पुरे परिवार ने घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा रखी है।
और पढ़े: Ram Charan और Upasana Kamineni ने बेटी के नाम का किया खुलासा, है बेहद खास!
वही राम चरण द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में कोनिडेला परिवार के सदस्य बड़ी धूमधाम से गणेश चतुर्थी के मौके पर ये प्यार भरा त्यौहार साथ मनाते नजर आ रहे है। तो दूसरी तस्वीर में राम चरण के घर पर की गई गणेश चतुर्थी की पूजा का भव्य दर्शन हो रहा है। बेहद खूबसूरती से कोनिडेला परिवार ने गणेश जी को सुशोभित किया है। तीसरी तस्वीर में राम चरण और उपासना अपनी बेटी के साथ गणेश जी की पूजा करते नजर आ रहे है तो वही चिरंजीवी अपनी पोती को बगल में खड़े रह कर प्यार से निहारते हुए दिखाई दे रहे है। ये तस्वीर काफी प्यारी है।
आपको बता दे की, राम चरण और उपासना ने इसी साल 20 जून को हैदराबाद में अपनी बेटी का स्वागत किया। साथ ही बेटी का नाम क्लिन कारा रखते हुए राम चरण और उपासना चिरंजीवी और परिवार के साथ ही रहने लगे। आज यानी 18 सितंबर को, राम चरण और उपासना ने माता-पिता के रूप में अपनी बेटी के साथ पहली गणेश चतुर्थी मनाई। साथ ही तस्वीरें शेयर कर सभी को गणेश चतुर्थी की शर्दीक शुभकामनाएं भी दी। साथ ही लिखा की, इस साल छोटो क्लिन कारा के साथ पहला त्यौहार मना रहे है।
और पढ़े: Ram Charan और Upasana Kamineni की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, बेटी को गोदी में थामे लग रहे थे प्यारे!
राम चरण और उपासना कामिनेनी ने हैदराबाद में अपनी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला को जन्म दिया। मनो किसी राजकुमारी के जन्म पर सजाया गया हो, इस तरह से हैदराबाद के इस अस्पताल को रोशनी से सजाय गया था। राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी भी साऊथ के सुपरस्टार्स में गिने जाते है। वही अब RRR एक्टर ने शेयर की ये तस्वीरें देख लोगों का दिल पिघल रहा है।