Raksha Bandhan के मौके पर जानें राखी की थाली में कौन कौनसी चीजें होना है जरुरी!
ऐसे सजाएं राखी की थाली!

कल यानी 30 अगस्त के दिन पूरा देश रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का खास त्यौहार मनाने वाला है। भाई बहन के लिए ये त्यौहार तो काफी खास होता है। इस दिन के लिए हर एक भाई और बहन अपने अपने तरीके से तैयारियां शुरू कर देते है। जहाँ भाई अपनी बहन के लिए क्या खास तोहफा ले इस बारे में सोचते रहते है, वही बहने भी इस त्यौहार के लिए मेहंदी रचती है, नए कपडे खरीदती है, अपने भाई के लिए मिठाइयां बनाती है। वही एक और बात है, जिसका आपको अच्छे से ध्यान रखना है, वह है राखी की थाली (Rakhi Thali)! कई बार लोगों को पता ही नहीं होता की राखी की थाली कैसे सजाई जाती है। रक्षा बंधन के लिए तैयार की जाने वाली थाली में क्या क्या चीजें जरुरी होती है, इस बारें में आज हम जानने वाले है।
रक्षा बंधन ये भाई बहन के प्यार का एक पवित्र त्यौहार होता है। हर साल आने वाले इस खास त्यौहार पर भाई और बहन काफी सारी तैयारियां करते दिखाई देते है। बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधती है, बदले में भाई बहन को रक्षा करने का आशीर्वाद देता है और साथ ही तोहफा या पैसे भी देता है। वही इस रक्षा बंधन के खास त्यौहार में सबसे ज्यादा किसी बात पर ध्यान देना चाहिए वह है, राखी की थाली। बहने या बच्चों की माँ राखी की थाली सजाते दिखाई देते है। जान लेते है राखी की थाली में कौन कौनसी चीजें ज्यादा जरुरी होती है।
नारियल
रक्षा बंधन का त्यौहार राखी पूर्णिमा के दिन आता है, जिसे नारली पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन नारियल का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इसलिए राखी की थाली में नारियल का होना बेहद जरुरी है।
कुमकुम
किसी भी तरह के शुभ दिन पर माथे पर कुमकुम से बना तिलक लगाया जाता है। वही भाई के हाथों में राखी बांधने के बाद उसके माथे पर कुमकुम का तिलक भी लगाना जरुरी होता है, क्यों की यह कुमकुम का तिलक देवी लक्ष्मी का प्रतीक होता है। इसके साथ ही कुमकुम से लगाया तिलक भाई के जीवन में धन और समृद्धि भी लाता है।
और पढ़े: Raksha Bandhan 2023: इस खास त्यौहार पर अपने हाथों से बनाए ये मिठाई और करें भाई बहन का मुँह मीठा!
राखी
रक्षा बंधन के दिन डोरी से बने राखी का सबसे ज्यादा महत्व होता है। हर एक बहन अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधती है और उससे जीवन भर की रक्षा का वरदान लेती है। ये राखी की डोर मतलब भाई बहन के प्रेम का एक मजबूत धागा होती है।
अक्षता
अक्षता यानी बीना टूटे संपूर्ण चावल के दाने होते है, जो हमेशा पूजा हो, या फिर किसी खास दिन पर इस्तेमाल किए जाते है। राखी की थाली में चावल के दानें जरूर होने चाहिए। कुमकुम के तिलक को लगाने के बाद उसी जगह अक्षता लगाते है और भाई के सिर पर भी डालें जाते है।
दिया
कोई भी पूजा की थाली हो, जलते दिए के बीना वह थाली अधूरी है। थाली में दिया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और नए पलों की प्यार भरी शुरुवात भी होती है। राखी की थाली में दिया जला कर अपने भाई की आरती उतारे।
और पढ़े: Raksha Bandhan के त्यौहार को 5 मिनट में बनने वाले ये Sugar-Free लड्डू बनाएं और खास, जानें रेसिपी!
मिठाई
किसी भी त्यौहार या पूजा में मिठाई का होना जरुरी होता है। भगवान को प्रसाद चढाने के बाद वह लोगों में बांटा जाता है। इस प्रसाद में मिठाई होती है। वही अपने भाई को राखी बांधने के बाद उसका मुँह मीठा करना जरुरी होता है, इसीलिए राखी की थाली में मिठाई भी रखी जाती है। मिठाई से मुँह मीठा करने से बहन भाई का प्यारा रिश्ता और मीठा हो जाता है।
रक्षा बंधन के खास त्यौहार पर अगर आप खुद से अपने भाई के लिए राखी की थाली सजाने जा रही है, तो ये सब बातें आप अच्छे से जान ले और अपनी राखी प्यार से मनाएं।
First Published: August 29, 2023 4:57 PMहेल्थ कॉन्शियस भाई-बहनों के लिए इस Raksha Bandhan पर बनाएं ये 2 Sugar-Free मिठाइयां!