Disha Parmar ने दिया प्यारी बच्ची को जन्म, बेटी को पहली बार देख पिता Rahul Vaidya ने किया ऐसे रिएक्ट!

rahul-vaidya-cried-after-seeing-baby-girl-disha-parmar-new-parents

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के घर कल यानी 20 सितंबर को खुशियों ने दस्तक दी है। कल का दिन इस सेलेब कपल के लिए काफी खास था। कुछ घंटों पहले ही दिशा और राहुल ने अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) फेम दिशा परमार ने कल एक प्यारी सी राजकुमारी को जन्म दिया है। वही अपनी बेटी के जन्म से खुश हुए राहुल वैद्य ने अपने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर कर अपने घर लक्ष्मी आने की घोषणा की, और इनके फैन्स खुशी से झूम उठे। बेटी के जन्म के बाद राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा की, अपनी बेटी को देख वह खुशी से रो पड़े। सिंगर इतने ज्यादा खुश हो गए की बेटी को देख कई बार रो पड़े।

कुछ समय पहले ही माता पिता बने टीवी के मशहूर कपल दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य फिहाल सातवें आसमान पर है। कुछ समय पहले ही दिशा परमार ने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। बेटी के जन्म से राहुल वैद्य काफी खुश नजर आ रहे है। अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी हाथी की तस्वीर पोस्ट कर घर पर लक्ष्मी आने की घोषणा राहुल वैद्य ने की। बेटी के जन्म के बाद HT (Hindustan Times) को दिए एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने बताया की, अपनी बेटी को पहली बार देखने के बाद उन्होंने कैसे रिएक्ट किया। राहुल ने कहा की, जब उसने अपनी बेटी को पहली बार देखा, तो वह 5-6 बार रो पड़े। इंटरव्यू देते हुए उन्हें इतनी खुशी हुई की, रोते-रोते उनकी सांस भी अटक सी गई। बेटी के बारे में कहते हुए राहुल ने कहा की, पिता बनने की ये भावना वह शब्दों में बयान नहीं कर पा रहे, फिलहाल वह सातवें आसमान पर है।

और पढ़े: Disha Parmar, Rahul Vaidya Welcome A Baby Girl; Kishwer Merchant, Nakuul Mehta, And More Celebs Congratulate

आपको बता दे की, दिशा और राहुल को पहले से ही बेटी की चाह थी। उन्होंने तो बच्चे के जन्म से पहले ही बेटी का नाम भी सोच कर रखा था। अपनी बेटी को देख कर राहुल कई समय तक बिलकुल भी स्तब्ध हो गए। वह जब भी अपनी बेटी को देखते, उनकी आंखें खुशी से नम हो जाती। यह बात बताते वक्त भी राहुल इतने खुश थे की, खुशी से उनकी सांस अटक रही थी। बेटी का पिता बनकर राहुल को खुशी के साथ ही अभिमान महसूस हो रहा है। सिंगर को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है की वह अब एक बेटी के पिता है। अस्पताल में फॉर्म पर एक पिता के नाते दस्तखत करते वक्त उन्हें यह बार बार एहसास हो रहा था की, बहुत कुछ बदल गया है। इसके साथ ही राहुल वैद्य ने यह भी बताया की, उनकी बेटी का जन्म काफी शुभ अवसर पर हुआ है। उनके घर पर गणेश जी विराजमान हुए है, जिनके साथ इस साल लक्ष्मी ने भी उनके घर जन्म लिया है। पत्नी दिशा परमार की खुशहाली के बारे में कहते हुए उन्होंने बताया की, उनकी पत्नी और बेटी दोनों बिलकुल ठीक है। बेटी के जन्म से दिशा भी बेहद खुश है।

और पढ़े: Disha Parmar और Rahul Vaidya को अपने बच्चे को देखने का नहीं हो रहा अब और इंतजार, कह दी ये बात!

जैसे ही राहुल वैद्य ने बेटी के जन्म की खुशी शेयर की, सबसे पहले मशहूर सिंगर सोनू निगम का उन्हें फोन आया और उन्होंने उसे बधाइयाँ दी। इसके साथ ही कई सेलेब्स और फैन्स ने भी राहुल दिशा और उनकी नन्ही परी के लिए प्यार की बौछार की। हमारी ओर से भी दिशा परमार और राहुल वैद्य को ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.