साऊथ फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra), जो की इंटरनैशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन बहन है, बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर चुकी है। 2014 में आई फिल्म जिद (Zid) से मन्नारा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। लेकिन एक्ट्रेस को साऊथ की फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखने का मौका मिला गया। हाल ही में मन्नारा चोपड़ा फिरसे एक बार सुर्खियों में छाई हुई है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक्ट्रेस को उसकी फिल्म के डायरेक्टर ए एस रवि कुमार चौधरी (AS Ravi Kumar Chowdary) जबरन किस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कई तरह की बातें करना शुरू कर दिया। वही कुछ समय पहले ही मन्नारा ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
साऊथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा, जो की कई तेलुगु फिल्मों में नजर आई है, फिलहाल अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म थिरागबदरा सामी के प्रमोशन में काफी व्यस्त दिखाई दे रही है। इसी एक प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे फिल्म डायरेक्टर ए एस रवि कुमार चौधरी (AS Ravi Kumar Chowdary) मन्नारा को सबसे सामने जबरदस्ती से किस करते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग डायरेक्टर को लगातार ट्रोल कर रहे है और उसके बारे में भला-बुरा कहते नजर आ रहे है। लेकिन इस बारे में अब मन्नारा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। है ही में एयरपोर्ट पर जब पैपराजी ने एक्ट्रेस को घेर कर फिर से इस घटना के बारे में पूछा, तब मन्नारा ने कहा की, डायरेक्टर रवि कुमार अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो गए थे और इसी में उन्होंने ये हरकत कर दी। मन्नारा की फिल्म थिरागबदरा सामी जल्द ही रिलीज होने वाली है और उसने यह एक अच्छी फिल्म होने का दावा भी किया है।
और पढ़े: Want To Get A Belly Button Piercing Like Priyanka Chopra And Nikki Tamboli? Know How To Take Care of It
साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी किया की, उसको साऊथ इंडस्ट्री से काफी प्यार है। उसने साऊथ की कई फिल्मे भी की है। वह के लोग उससे बेहद प्यार करते है, उससे अच्छे से पेश आते है। वही उनकी जल्द आने वाली फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को उसका काम काफी पसंद आया है। फिल्म के आलावा भी उनका क्र्यू हो या डायरेक्टर, उन्हें हमेशा कॉल करके उनका हालचाल पूछते है। इसके साथ ही मन्नारा इस किस के विवाद पर अपने डायरेक्टर ए एस रवि कुमार का बचाव करते हुए कहती है की, इस मामले में उसे उनका किसी भी तरह का बुरा इरादा नहीं था।
और पढ़े: Priyanka Chopra, Nick Jonas’ Romantic Moments From Jonas Brothers’ Austin Concert Leave Fans Gushing!
वायरल हुए वीडियो में थिरागबदरा सामी इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मन्नारा को डायरेक्टर ए एस रवि कुमार चौधरी जबरन किस करते हुए दिखाई दे रहे है, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी अनकम्फर्टेबल होती नजर आ रही है। लेकिन अब जब मन्नारा ने खुद इस बात का खुलासा किया है की, उसके डायरेक्टर का इरादा गलत नहीं था, तो अब हम क्या ही बोल सकते है!
Image Courtesy: Viral Bhayani