टेलीविजन की जानी मानी एक्ट्रेस पूजा गौर (Pooja Gor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में कॉमेडी वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs) में पूजा गौर राजकुमार राव (Rajkummar Rao)और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) जैसे बड़े एक्ट्रेस के साथ नजर आई थी। इस वेब सीरीज में पूजा ने सभी का ध्यान आकर्षित कर तारीफें बटोरी थी। वही कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बेहद मजेदार रील शेयर कर अपने फैन्स को हंसाया है। जल्द ही आने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार के मौके पर पूजा ने अपने भाई नमन गौर के साथ मिलकर एक बेहद मजेदार रील बनाई और इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देख कर आप भी हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।
टेलीविजन की मशहूर सीरियल मन की आवाज प्रतिज्ञा (Mann Kee Awaaz Pratigya) में पूजा ने निभाए प्रतिज्ञा के किरदार को काफी सराहना मिली थी। पूजा आज भी प्रतिज्ञा के नाम से ही घरों घरों में मशहूर है और इसी नाम से पहचानी जाती है। वही एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती है।
और पढ़े: Guns & Gulaabs Motion Poster: Twitter Can’t Wait To Watch Rajkummar Rao, Dulquer Salmaan Series!
गन्स एक गुलाब्स एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने भाई नमन गौर के साथ मिल कर एक बेहद मजेदार रील बनाई है और इसे फैन्स के साथ शेयर भी किया है। पूजा गौर और उसके भाई नमन गौर ने जल्द ही आने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार पर कॉमेडी रील शेयर कर अपने फैन्स को हंसाया है। बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) के बाबूभैय्या और राजू के किरदारों के डायलॉग्स पर पूजा और नमन लिपसिंक करते हुए नजर आ रहे है।
पूजा ने शेयर किए रील में वह बाबू भैया का डायलॉग कहते दिखाई दे रही है और अपने भाई से रक्षा बंधन पर 5 करोड़ मांग रही है। वही पूजा का भाई नमन भी अक्षय कुमार का डायलॉग बोलते हुए अपनी बहन का मजाक उड़ा रहा है और साथ ही उसके सिर पर मारते हुए भी नजर आ रहा है। फिर हेरा फेरी का ये डायलॉग और पूजा-नमन की एक्टिंग उनके फैन्स को हंसाकर लोटपोट करे जा रही है। फैन्स इस रील पर कमेंट्स भी कर रहे है। एक ने कहा की, “बहुत अच्छी एक्टिंग”, वही दूसरे ने लिखा की, “मेरी पसंदीदा प्रतिज्ञा पूजा”, साथ ही कइयों ने हसते हुए इमोजी पोस्ट किए है।
और पढ़े: From Rajkummar Rao To Bhumi Pednekar, All The Best And Worst Dressed Celebs At Guns & Gulaabs Screening
हाल ही में Netflix पर रिलीज हुई डार्क कॉमेडी सीरीज गन्स एंड गुलाब्स में पूजा गौर के साथ ही बॉलीवुड एक्टर्स राजकुमार राव, दुलकर सलमान और कई इतर स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज में पूजा के अभिनय को काफी सराहना भी मिली। वही पूजा ने शेयर किए इस कॉमेडी रील पर लोग हंस कर अपना प्यार भी बरसा रहे है।