बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) हमेशा कुछ ना कुछ नया ट्राई करती रहती है। फिर वह फिल्मों में अपने किरदार को लेकर हो, गाए हुए गाने हो या फिर अपना फैशन हो। परिणीति चोपड़ा हमेशा कुछ हटके करने की ठान ही लेती है। एक्ट्रेस के फैशन की बात करें तो ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने वह काफी कम ही दिखती है। लेकिन जब वह पहनती है, तब एक्ट्रेस को देख लोगों का मुँह खुला का खुला ही रह जाता है। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग शादी के बाद परिणीति कई बार खूबसूरत साड़ियां और सलवार सूट पहने दिखाई दी। वही कुछ समय पहले ही परिणीति ने ऑरेंज कलर के शरारा सूट में कुछ क्लासी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिन्हे देखने के बाद आप उसकी सुंदरता की तारीफ़ किए बिना नहीं रहेंगे।
दिवाली का खुशियों भरा त्यौहार नजदीक आ रहा है। सभी जगह खुशियों भरा माहौल है। सामान्य लोगों के साथ सेलेब्स भी दिवाली की तैयारियां करते नजर आ रहे है। वही परिणीति चोपड़ा ने भी दिवाली के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें पोस्ट की है। इन तस्वीरों में परिणीति ने ऑरेंज कलर का बेहद क्लासी शरारा सूट पहना है, जिसपर गोल्डन थ्रेड से नाजुक एम्ब्रॉयडरी की हुई है। बंद गले का कुरता पहने परी ने पीछे से अपना दुपट्टा आगे की ओर ओढ़ लिया है और निचे शरारा पैंट पहनी है। परिणीति ने हाथों में मेहंदी लगाई हुई है और साथ ही हिरे की एक एक चूड़ी पहन रखी है। इस शरारा सूट पर परिणीति ने कानों में खूबसूरत हिरे के स्टड्स पहन रखे है और चेहरे पर स्मोकी आई मेकअप करते हुए अपना लुक पूरा किया है।
अपने इस लुक पर परिणीति ने बालों की पोनी बाँधी है। इस ऑरेंज शरारा सूट में परिणीति दिवाली वाइब्स दे रही है। जल्द ही दिवाली आने वाली है और इस खास त्यौहार के लिए परिणीति खुद को खास तरीके से तैयार करना चाहती है। शादी के बाद परिणीति का ये पहला ही त्यौहार है जो वह राघव चड्ढा के साथ मनाने वाली है। परिणीति ने पहना ये खूबसूरत ऑरेंज शरारा सूट Lajjoo C ब्रांड का है। एक्ट्रेस ने ये शरारा सूट पहने हुए तीन तस्वीरें शेयर की है। परिणीति पर ये शरारा सूट काफी क्लासी लग रहा है।
और पढ़े: Chooda Ceremony के लिए Parineeti Chopra ने बनवाया मोतियों से सजा Personalized Chooda Cover, देखें तस्वीरें!
और पढ़े: From New Dulhans Kiara Advani, Parineeti Chopra To Katrina Kaif, Celebs Who Celebrated Karwa Chauth
आपको बता दे की, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों की शादी इतनी धूमधाम से हुई की, देखने वालों की ऑंखें खुली की खुली रह गई। वही शादी के बाद से परिणीति अबतक सिर्फ साड़ी और सलवार सूट में ही नजर आ रही है। अभी अपनी पहली दिवाली पर एक्ट्रेस और भी शानदार ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आएगी।