बड़ी धूमधाम से हुआ Parineeti Chopra का ससुराल में स्वागत, पति Raghav Chadha के साथ किया गृहप्रवेश!

कही ये सपना तो नहीं?

बड़ी धूमधाम से हुआ Parineeti Chopra का ससुराल में स्वागत, पति Raghav Chadha के साथ किया गृहप्रवेश!

मिशन रानीगंज (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का पिछले महीने 24 सितंबर को उदयपुर में सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग बड़ी धूमधाम से शादी हो गई। पिछले एक सालों से परिणीति और राघव चड्ढा को पैपराजी साथ में घूमते हुए देख रहे थे। शादी के बारे में कोई भी बात करने से मना कर देने वाले इस कपल ने पिछले महीने शादी कर उनके फैन्स को खुशी से चौंका दिया। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। वही अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चड्ढा परिवार अपने बेटे राघव और बहु परिणीति का अपने घर में धूमधाम से स्वागत करते नजर आ रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

सितंबर महीने की 24 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने मंगेतर राघव चड्ढा से शादी कर ली। उदयपुर में हुई इस शादी में कई बड़ी बड़ी हस्तियां और बॉलीवुड के सितारे मौजूद थे। जहा परिणीति और राघव की शादी की तस्वीरें अबतक इंटरनेट पर लोग देख रहे है, वही अब एक और वीडियो को लोग बेहद पसंद करते नजर आ रहे है। यह वीडियो है परिणीति चोपड़ा के गृहप्रवेश का! जी हाँ, चड्ढा परिवार ने अपनी नईनवेली बहु का इतने धूमधाम से घर पर स्वागत किया की आप बस देखते ही रह जाएंगे। इतने शानदार स्वागत के बाद एक्ट्रेस ख़ुशी से फुले नहीं समाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FOURFOLD PICTURES (@fourfoldpictures)

और पढ़े: Manish Malhotra Shares The Making Of Parineeti Chopra’s Gorgeous Wedding Lehenga And We Love The Details

परिणीति का बहु स्वागत वीडियो fourfoldpictures इस इंस्टाग्राम पेज ने अपने हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में आप देख सकते है की, चड्ढा परिवार ने बेहद धूमधाम और ढोल ताशे की आवाज में अपनी बहु का घर पर स्वागत किया। इस दौरान परिणीति ने पैरट ग्रीन कलर का सलवार सूट पहना हुआ था, इस सूट पर एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का अपने शादी का चूड़ा भी पहन रखा था। तो राघव हलके भूरे कुर्ता पजामे में नजर आए, जिस पर उन्होंने नेहरू जैकेट पहना हुआ था। पति राघव चड्ढा के साथ परिणति ने गृहप्रवेश करते हुए परिवार के इतर सभी रीतिरिवाजों का भी पालन किया। साथ ही एक्ट्रेस अपने सास-ससुर के संग काफी बातें करती नजर आई और परिवार वाले सभी सदस्यों के साथ काफी घुलमिल गई। परिणीति और राघव ने परिवारवालों के साथ मिलकर कुछ खेल भी खेले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

और पढ़े: 5 Eye Makeup Tips For Hooded Eyes To Steal From Mission Raniganj Star Parineeti Chopra

ससुराल वालों का ये प्यार देख कर परिणीति बेहद खुश हो गई। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने चड्ढा परिवार को ‘बेस्ट फैमेली’ भी कहा। चड्ढा परिवार ने जिस तरह से परिणीति का घर पर स्वागत किया, यह किसी सपने से कम नहीं था।

Mission Raniganj Twitter Reactions: फिल्म की कहानी नहीं, Akshay Kumar के अभिनय से प्रभावित हुए लोग!

First Published: October 06, 2023 6:58 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!