Shweta Tiwari और बेटी Palak है बेहद स्टाइलिश माँ-बेटी की जोड़ी, इनके Indian Outfits है लाजवाब!
क्या स्टाइलिश माँ-बेटी की जोड़ी है!

टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से घरों घरों में ‘प्रेरणा’ के नाम से लोकप्रियता हासिल करने के बाद श्वेता तिवारी अपने बेहद स्टाइलिश अंदाज के लिए भी काफी मशहूर है। सिर्फ श्वेता ही नहीं, बल्कि उसकी बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी अपने बेहद फैशनेबल अंदाज से अपनी कातिलाना अदाएं बिखेरती नजर आती है। श्वेता तिवारी की तरह ही उसकी बेटी पलक तिवारी को भी जाना जाता है, क्यों की उसने टीवी सीरियल में नहीं, बल्कि बॉलीवुड में अपना फिल्मी डेब्यू (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) कर दिया है। ये माँ-बेटी की स्टाइलिश जोड़ी अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है, जिसमे वह दोनों भी लाजवाब आउटफिट्स पहने नजर आती है। चलिए देख लेते है की, श्वेता तिवारी और उसकी बेटी पलक के भारतीय आउटफिट्स कितने लाजवाब है!
1. साड़ी
श्वेता तिवारी को सीरियल में सर्वगुण संपन्न बहु के रूप में देखा गया है। लेकिन हमेशा से साड़ी पहने दिखी श्वेता तिवारी को सच में साड़ी पहनना काफी पसंद है। एक्ट्रेस कई बार खूबसूरत साड़ियां पहने तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी अपनी माँ के क़दमों पर चलते हुए त्योहारों या शादियों में साड़ी पहने नजर आती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
2. लखनवी कुर्ते
श्वेता तिवारी और उसकी बेटी पलक कई बार खूबसूरत लखनवी चिकनकारी कुर्ते पहने नजर आती है और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती है। इन दोनों माँ बेटी की जोड़ी को देख कर मानो यूँ लगता है जैसे दोनों को भी लखनवी कुर्ती पहनना काफी पसंद है। त्योहारों के दौरान ऐसे लखनवी कुर्ते पहनना काफी ट्रेंड कर रहा है।
View this post on Instagram
और पढ़े: हॉटनेस के मामले में अपनी बेटी को भी मात देती है Shweta Tiwari, बिखेरती है कातिलाना अदाएं!
View this post on Instagram
3. ब्लैक लव
श्वेता तिवारी और उसकी बेटी पलक तिवारी को हम सभी की तरह काले रंग के कपड़ों से बेहद लगाव है। दोनों माँ-बेटी ने पहनी ब्लैक साड़ी उनपर काफी जच रही है। श्वेता ने पहनी ब्लैक सेक्विन साड़ी में वह अपनी बेटी पलक को सुंदरता के मामले में कड़ी टक्कर दे रही है। तो पलक भी ब्लैक डिजायनर साड़ी पहने अपनी माँ को हर मामले में टक्कर दे रही है। त्योहारों के लिए इस माँ बेटी के जोड़ी का ये फैशन काफी शानदार लग रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
4. लहंगा
त्योहार हो या शादी, ऐसे खुशी के मौके पर बेहद खूबसूरत आउटफिट पहनने से आपका मन खिलखिला उठता है। वही श्वेता तिवारी और पलक भी आपको खूबसूरत लहंगा पहने फेस्टिव वाइब्स देती नजर आएंगी। दोनों माँ बेटी ने पहने क्रीम कलर के यह लहंगे उनपर काफी जच रहे है। त्योहारों के लिए, खास कर की दिवाली में आप इस तरह के खूबसूरत डिजायनर लहंगो को पहनना चुन सकती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: Shweta Tiwari से ले Navratri के 9 दिनों के लिए रंगो की प्रेरणा, ऐसे पहने आउटफिट्स!
5. सलवार सूट
पलक तिवारी ने पहना ये अनारकली सलवार सूट इतना खूबसूरत है, की आप किसी भी फंक्शन या त्यौहार में इसे पहन सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता तिवारी ने पहना ये डार्क बैंगनी रंग का डिजायनर अनारकली सूट आपको सच में फेस्टिव वाइब्स देगा। इस तरह का अनारकली सूट आप शादी में भी पहन सकती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी और उसकी बेटी पलक तिवारी इंडस्ट्री की ऐसी माँ बेटी की जोड़ी है, जिसे लोग बेहद स्टाइलिश जोड़ी कहते है। अपने फैशन से दोनों माँ बेटी लोगों को काफी प्रेरणा देती नजर आती है।
First Published: October 19, 2023 6:03 PMShweta Tiwari Looks Ethereal In A Blush Pink Saree. We Love How She’s Been Redefining Her Style