पाकिस्तानी क्रिकेटर Shaheen Afridi ने नए पापा बने Jasprit Bumrah को दी यू बधाइयाँ, नेटिजेन्स कह रहे, “क्यूट!”

कितना प्यारा वीडियो है!

पाकिस्तानी क्रिकेटर Shaheen Afridi ने नए पापा बने Jasprit Bumrah को दी यू बधाइयाँ, नेटिजेन्स कह रहे, “क्यूट!”

फिलहाल पूरी दुनिया की नजरे एशिया कप (Asia Cup 2023) पर टिकी हुई है। वही रविवार को हुई भारत – पाकिस्तान मैच में दमदार गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की एक हरकत से नेटिजेन्स उनसे काफी प्रवित होते दिखाई दे रहे है। दरअसल हुआ यूं की, रविवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते दिखाई दे रहा है, जिसमे पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनके पिता बनने पर बधाइयाँ देते दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के नन्हे बेटे के लिए शाहीन ने प्यारा सा तोहफा भी दिया। शाहीन अफरीदी ने बुमराह के प्रति दिखाया ये प्यार देख नेटिजेन्स का दिल पिघला जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

एशिया कप में भारत के खिलाफ अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से चमकीला प्रदर्शन करने वाले शाहीन शाह अफरीदी ने मैदान के बाहर अपने प्यारे बर्ताव से लोगों का दिल जीत लिया है। जैसे की हम सभी को पता है की, इस महीने 4 सितंबर को भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उसकी पत्नी संजना गणेशन ने अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया है। दुनियाभर से लोग जसप्रीत और संजना को माता पिता बनने की बधाइयाँ देते हुए नजर आ रहे है। सिर्फ फैन्स ही नहीं, सेलेब्स, क्रिकेटर्स भी जसप्रीत और संजना को बेटे के जन्म की बधाइयाँ देते नजर आ रहे है। वही सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो तेजी से वायरल होते दिखाई दे रहा है, जिसमे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी भी जसप्रीत बुमराह को पापा बनने की बधाइयाँ देते नजर आ रहे है।

और पढ़े: क्रिकेटर Jasprit Bumrah और Sanjana Ganesan के घर गुंजी किलकारियां, बेटे का ये रखा नाम!

वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहीन शाह अफरीदी बुमराह के पास जाते नजर आ रहे है और उसे पापा बनने की बधाइयाँ देते नजर आ रहे है। साथ ही बुमराह को कह रहे है की, “अल्लाह उसको हमेशा खुश रखे”, साथ ही उनके नन्हे बेटे के लिए एक प्यार भरा तोहफा भी देते दिखाई दे रहे है। इस प्यार से जसप्रीत बुमराह भी काफी खुश होते नजर आ रहे है और उनके चेहरे पर मुस्कान झलक रही है। बुमराह भी शाहीन को प्यार से धन्यवाद देते नजर आ रहे है। यह प्यारा वीडियो पाकिस्तानी क्रिकेट के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है और खुशियाँ बांटी है। इस वीडियो पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक फैन पेज ने भी कमेंट करते हुए शाहीन को ‘अद्भुत इंसान’ कहा है, और साथ ही इस घटना को प्रभावशाली कहा है। उनके साथ ही इतर फैन्स ने भी कमेंट करते हुए अपना प्यार भेजा है।

https://twitter.com/SambarofCricket/status/1700911555796144404?s=20

और पढ़े: Man Attacks Jasprit Bumrah For Leaving Asia Cup To Be With Wife During Childbirth, Internet Supports Cricketer

इस महीने के 4 तारीख को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन ने अपने नन्हे बेटे को जन्म दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

अपने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को पोस्ट करते हुए बुमराह ने अपने बेटे का नाम -‘अंगद बुमराह’ भी बताया। दुनिया भर से इस जोड़े को जीवन के नए दौर के लिए बधाइयाँ दी है। वही पाकितान से मिला ये प्यार देख बुमराह भी ख़ुशी से मुस्कुराते नजर आए।

Sanjana Ganesan Gives A Fitting Reply To Troll Saying She Is Not Pretty Enough To Be Jasprit Bumrah’s Wife!

First Published: September 11, 2023 11:26 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!