बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बेस्टफ्रेंड Orry के बारे में जरूर जान ले ये 7 बातें!

आखिर है कौन ये Orry?

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का बेस्टफ्रेंड Orry के बारे में जरूर जान ले ये 7 बातें!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के हर एक पार्टी में नजर आने वाला और सारी एक्ट्रेसेस और सेलेब्स का बेस्ट फ्रेंड कहलाने वाला ऑरी (Orry) यानी ओरहान अवतरमणि (Orhan Awatramani) के बारे में जानने के लिए लोग काफी बेताब दिखाई देते है। बॉलीवुड के हर एक सितारों के साथ कोजी पोज में तस्वीरें खिंचवाने वाला ऑरी हैं कौन ये सवाल तो हर किसी के मन में आता होगा। लेकिन आजतक किसी को पता नहीं चल पाया आखिर ये ऑरी है कौन? न्यासा देवगन, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर जैसी नई एक्ट्रेसेस के साथ भी ऑरी घूमते हुए नजर आता है। बड़ी बड़ी पार्टियों में अभिनेत्रियों के साथ उनके बगल में खड़े होकर फोटो के लिए पोज देने वाले ऑरी के बारे में आज हम आपको ये बातें बताने वाले है, जिन्हे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

जानें ऑरी यानी ओरहान अवतरमणि के बारे में ये अनसुनी बातें..

1. लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया गया है की, बॉलीवुड सेलेब के करीबी ऑरी के पिता का नाम जोर्ज अवतरमणि है, लेकिन यह सच नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पिता का नाम सूरज अवतरमणि और माँ का नाम शाहनाज अवतरमणि है।

2. आपको बता दे की ऑरी का जन्म एक बेहद अमीर परिवार में हुआ है। अवतरमणि परिवार शराब, होटल और रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, इसलिए ऑरी को एक बेहद अमीर इंसान भी आप कह सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

3. भारत के इतर कई अमीर घरों के बच्चों की तरह ऑरी ने भी उनके साथ अमेरिका में अपनी पढाई पूरी की है। आपको जान कर हैरानी होगी की, अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के साथ वह एक ही कक्षा में पढ़े थे। दोनों के कॉलेज की साथ में कई तस्वीरें भी है।

4. ऑरी और उसका परिवार टॉम फोर्ड और प्राडा जैसे बड़े बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है और उसके पिता एक अभूत बड़े बिजनेसमैन है।

5. लोगों को जैसे ऑरी क्या काम करता है ये जानने में काफी इंटरेस्ट है, आपको बता दे की, वह रिलायंस रिटेल में काम करता है। इस समय वह रिलायंस रिटेल के स्पेशल प्रोजेक्ट डिविजन को लीड कर रहा है। चौंक गए ना? अपने काम से वह इंटरनेशनल कोलेब्रेशन और इंडियन फैशन इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

और पढ़े: Janhvi, Khushi Kapoor’s BFF Orhan Awatramani AKA Orry Gives Some Serious Hairstyle Inspo!

6. आपको जान कर हैरानी होगी के ऑरी का लिंक्डइन प्रोफाइल भी लोगों ने ढूंढ लिया है। उसके अनुसार, ओरहान उर्फ ​​ऑरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ‘स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर’ के रूप में काम करता है, जो मुकेश अंबानी की कंपनी है। ऑरी पिछले छह साल से रिलायंस में इस पद पर काम कर रहा है और उसके प्रोफ़ाइल के अनुसार उसे ग्राफिक डिजाइन में भी रुचि है।

7. ऑरी सिर्फ भारतीय सेलेब्स का ही दोस्त नहीं है, बल्कि कई इंटरनैशनल सेलेब्स के साथ भी ऑरी का गहरा रिश्ता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

बॉलीवुड सेलेब्स का बेस्टफ्रेंड ऑरी अवतरमणि आज भी लोगों के लिए एक पहेली है। वह सच में क्या काम करता है और हर एक सेलेब का बेस्ट फ्रेंड क्यों और कैसे है, इसके बारे में ठीक से कोई भी जानकारी अबतक उपलब्ध हो नहीं पाई है। जो भी बातें हमने बताई है, वह रिपोर्ट्स के अनुसार लिखी गई है।

Bollywood Bestie Orry Reveals What It Takes To Be Friends With Him. We’re Definitely Not The One!

First Published: November 08, 2023 2:25 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!