Masaba के तलाक के लिए Neena Gupta खुद को मानती है दोषी, शादी से पहले बेटी को Live-in में रहने से किया था मना!

Neena-Gupta-refused-to-let-daughter-masaba-live-in-with-ex-husband-before-marriage

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) अपने अभिनय के दम पर आज सफलता की ऊंचाई छू रही है। वही उसकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) भी इंडस्ट्री की एक मशहूर डिजायनर है, जिसके कई फैन फॉलोवर्स है। नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को भले ही बेहद लाड़-प्यार से पाला हो, लेकिन वह अपनी बेटी के लिए कुछ मामलों में उसने कठोरता का सख्ती से पालन किया है। हाल ही में कुछ ऐसी बातों का खुलासा हुआ है, जहाँ नीना गुप्ता अपनी बेटी के पूर्व रिश्ते को लेकर खुद को ही दोषी मानती नजर आ रही है।

जब मसाबा गुप्ता अपने पूर्व पति मधु मंटेना के साथ शादी से पहले लिव इन में रहना चाहती थी, तब नीना गुप्ता ने अपनी बेटी को शादी से पहले साथ रहने के लिए साफ मना कर दिया था। बेटी की शादी टूटने के बाद सबसे ज्यादा दुख नीना को हुआ था, और वह खुद को इस टूटी हुई शादी का कारन मान रही थी।

और पढ़े: “What Do We Say?” Neena Gupta Seeks The Appropriate Comeback For People Who Judge Single Women!

बॉलीवुड के फिल्ममेकर मधु मंटेना को जब मसाबा डेट कर रही थी, तब शादी से पहले वह उसके साथ लिव इन में रहना चाहती थी। लेकिन मसाबा की माँ नीना गुप्ता ने अपनी बेटी को शादी से पहले साथ रहने के लिए साफ साफ मना कर दिया था और कहा था की वह ये गलती कर चुकी है और नहीं चाहती की उनकी बेटी भी एहि गलती दोहराएं। इसके साथ ही नीना ने मसाबा से यह भी कहा था की, अगर उसे मधु पर भरोसा है तो उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। इसके बाद मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना ने शादी कर ली, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।

शादी के 2 साल बाद मसाबा ने अपने पहले पति मधु मंटेना से तलाक ले लिया। इस तलाक से सबसे ज्यादा किसी को दुखी किया वह थी मसाबा की माँ नीना गुप्ता। बेटी के तलाक से नीना खुद को दोषी मान रही थी और साथ ही बेटी को लिव इन में रहने ना देने के लिए खुद को एक बुरी माँ भी मान रही थी। बेटी को शादी करने प्रोत्साहन देने वाली नीना गुप्ता का बेटी के तलाक की वजह से दिल टूट गया था। लेकिन नीना को एक पूर्व अनुभव था, जिस वजह से वह चाहती थी की उसकी बेटी इस ग़म से ना गुजरे। शादी के बिना साथ रहने पर लोग आसानी से छोड़ कर जा सकते है, ये बात नीना ने अप नी बेटी से कही थी। जैसे की हम सभी को पता है की, जवानी के समय नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के साथ लिव इन में रह चुकी है। मसाबा गुप्ता विव रिचर्ड्स की बेटी है।

और पढ़े: Neena Gupta And Hubby Vivek Mehra Are Setting Travel Buddy Goals In Their Pics From France!

भले ही नीना का ये फैसला उनकी बेटी मसाबा के जीवन का एक सबसे बुरा फैसला रहा हो, लेकिन इसके पीछे एक माँ की ममता भी तो हम ही देख सकते है। नीना नहीं चाहती थी की उनकी बेटी मसाबा उस दर्द से गुजरे, जिससे वह पहले ही गुजर चुकी है। इसी साल मसाबा ने तीन साल एक्टर सत्यदीप मिश्रा को डेट करने के बाद उससे शादी कर ली है और एक सुखी जीवन बिताती नजर आ रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.