Amitabh Bachchan के जन्मदिन पर उनके साथ नजर आए Jaya, Aaradhya, Agastya, Navya Naveli Nanda, देखें तस्वीरें!

Navya-Naveli-Nanda-wishes-nana-Amitabh-Bachchan-birthday-share-pics-jaya-aaradhya-agastya

आज बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपना 81 वा जन्मदिन मना रहे है। Big B के जन्मदिन पर देश की जनता इतनी खुश है, की चारो ओर मानो किसी त्यौहार की तरह लोग उन्हें बधाइयाँ देते हुए नजर आ रहे है। वही अपने फैन्स से हमेशा सोशल मीडिया जरिए बात करने वाले अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनकी नाती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने उन्हें प्यार भरी बधाइयाँ दी है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नव्या नवेली नंदा ने शेयर की तस्वीर में वह अपनी नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan), अपनी कजिन आराध्या बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan’s daughter Aaradhya Bachchan), भाई अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) और अपने प्यारे नाना अमिताभ बच्चन को हग करती नजर आ रही है। चलिए देखते है नव्या नवेली ने और कौनसी तस्वीर शेयर की है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 81वा जन्मदिन मना रहे है। वही बॉलीवुड स्टार को सभी सेलेब्स अपने अपने तरीके से जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की प्यारी नाती नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें प्यार भरा विश किया है। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरीज में अपनी कजिन बहन आराध्या बच्चन, नानी जया बच्चन, भाई अगस्त्य नंदा और अपने नाना बर्थडे बीय अमिताभ बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में नव्या के साथ जया, आराध्या, अगस्त्य अमिताभ जी को हग कर रहे है। अपने प्यारे नाना को जन्मदिन पर बधाइयाँ देते हुए नव्या ने ‘हैपी बर्थडे नाना’ कहते हुए हार्ट का इमोजी शेयर किया है। इसके साथ नव्या ने अपने नाना के साथ और एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जिसमे अमिताभ बच्चन बेहद स्टाइलिश जैकेट और चश्मा पहने नजर आ रहे है।

और पढ़े: क्या आप जानते है Sarojini Naidu ने Amitabh Bachchan के माता पिता की Inter-Caste Marriage का किया था समर्थन?

इसके साथ ही अपने पसंदीदा स्टार के जन्मदिन पर उसे बधाइयाँ देने उनके फैन्स जलसा के सामने जमा हो गए थे। एक्टर अमिताभ बच्चन गुरुवार रात को ही अपने घर जलसा के बाहर अपने फैन्स के साथ अपना 81वां जन्मदिन मनाने के लिए आ गए थे। अपने बंगले जलसा के गेट पर अमिताभ बच्चन ने फैन्स के प्यार को देखते हुए उन्हें अभिवादन भी किया। अमिताभ जी जब फैन्स को अभिवादन कर रहे थे, तब उनके फैन्स के साथ ही नव्या नवेली नंदा और आराध्या बच्चन भी पीछे से वीडियो और तस्वीरें खींचती नजर आई। एक फैन ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसपर अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट किया है। अभिषेक बच्चन ट्वीट करते हुए कहते नजर आए की, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने उन्हें इस बारे में बताया।

और पढ़े: Navya Naveli Nanda On Gender Equal Upbringing, “Agsatya Nanda Makes Tea For Guests”

अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स के साथ ही कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाइयाँ दी है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन के मौके पर हमारी ओर से ढेर सारी बधाइयाँ!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.